Ballia News: दीपावली पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, टाउन पॉलिटेक्निक में पटाखा दुकान लगाने का लिया निर्णय

जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद नगर पालिका अधिकारी सुभाष कुमार को निर्देश दिया कि पटाखा बाजार में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराई जाएं, ताकि विक्रेताओं और खरीदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 11 October 2025, 4:46 AM IST
google-preferred
Ballia:दीपावली पर्व को लेकर जिले में सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसी क्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को शहर में पटाखों की अस्थायी दुकानों के लिए संभावित स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले अधिकारी द्वय ने रामलीला मैदान और आईटीआई मैदान का जायजा लिया। लेकिन दोनों ही स्थान सुरक्षा मानकों के लिहाज से उपयुक्त नहीं पाए गए। इसके पश्चात टाउन पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया गया, जहां स्थल को पटाखों की दुकानों के लिए उपयुक्त पाया गया।
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद नगर पालिका अधिकारी सुभाष कुमार को निर्देश दिया कि पटाखा बाजार में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराई जाएं, ताकि विक्रेताओं और खरीदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि दीपावली के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या असुरक्षा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पटाखा बाजार को निर्धारित मानकों के अनुरूप ही संचालित किया जाएगा और सुरक्षा नियमों का पालन अनिवार्य होगा। इस मौके पर एडीएम अनिल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 11 October 2025, 4:46 AM IST