Ballia Firing: गोली से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, इलाके में दहशत

आदर्श नगर पंचायत बेल्थरारोड क्षेत्र में शनिवार की शाम हुई फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। बंशी पैलेस के समीप टहल रहे एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिसकी वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 December 2025, 2:38 PM IST
google-preferred

Ballia: आदर्श नगर पंचायत बेल्थरारोड क्षेत्र में शनिवार की शाम हुई फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। बंशी पैलेस के समीप टहल रहे एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिसकी वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं मोहल्ले में शोक और आक्रोश का माहौल है।

घर के पास टहलते समय मारी गई गोली

मिली जानकारी के अनुसार यादव नगर मोहल्ला निवासी आयुष यादव (25 वर्ष), पुत्र बच्चा यादव, शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अपने घर के पास टहल रहे थे। उसी दौरान अपाचे बाइक से तीन से चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पहले से घात लगाकर आयुष पर फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।

Ballia Firing Case: बेल्थरारोड में अचानक चली गोली, इलाके में फैली दहशत

सीने और जांघ में लगी गोलियां

बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों में से दो गोलियां आयुष के सीने में और एक गोली जांघ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायल युवक को सीएचसी सीयर पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में तोड़ा दम

वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में आयुष यादव का इलाज चल रहा था, लेकिन देर रात उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रविवार को वाराणसी में ही मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

पुरानी रंजिश में हत्या का आरोप

इस मामले में मृतक के मौसेरे भाई आलोक यादव, निवासी चौकियां मोड़, पुत्र बीरेंद्र यादव की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि पुरानी रंजिश को लेकर रोबिन सिंह, पवन सिंह, रोहित और राज ने आयुष यादव को उसके घर जाने वाली गली में गोली मारी थी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 109 (1) के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

Ballia: युवक करने वाला था शादी, तभी पहुंची ऐसी युवती, जिसे देखकर दूल्हा मंडप छोड़कर भागा, जानें पूरा मामला

पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश

घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 14 December 2025, 2:38 PM IST