फिल्मी स्टाइल में बलेनो सवार युवकों ने सिपाही को उठाया, पढ़ें मैनपुरी का हैरान कर देने वाला मामला

मैनपुरी में फिल्मी स्टाइल में सिपाही अरुण कुमार को बलेनो सवार युवकों ने उठा लिया। मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा है। पुलिस की सक्रियता से सिपाही को आधे घंटे में सकुशल बरामद कर लिया गया। इस केस में भाजपा जिला पंचायत सदस्य का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 August 2025, 6:04 AM IST
google-preferred

Mainpuri: जनपद मैनपुरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दिनदहाड़े एक सिपाही को बलेनो कार सवार युवक फिल्मी अंदाज़ में उठा ले गए। यह घटना ईसन नदी पुल के पास की है, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए सिपाही को मात्र आधे घंटे में बरामद कर लिया। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

मुजफ्फरनगर जिला कारागार में तैनात है पुलिसकर्मी

जानकारी के अनुसार सिपाही की पहचान अरुण कुमार पुत्र स्वर्गीय राम खिलावन के रूप में हुई है, जो वर्तमान में मुजफ्फरनगर जिला कारागार में तैनात हैं। अरुण कुमार अपने परिवार से मिलने मैनपुरी आए थे। इसी दौरान उनका कुछ लोगों से ईसन नदी पुल पर विवाद हो गया, जिसके बाद बलेनो कार सवार युवक उन्हें जबरन उठाकर अपने साथ ले गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर सक्रियता दिखाई और सिपाही को सकुशल बरामद कर लिया।

क्यों उठाया था पुलिस वाले को?

प्रारंभिक जांच में मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा सामने आया है। सिपाही अरुण कुमार ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने रिश्तेदार और भाजपा के जिला पंचायत सदस्य नीरज उर्फ राजेश खटीक को ज़मीन के लिए 15 लाख रुपए दिए थे। आरोप है कि यह रकम नीरज खटीक ने अब तक वापस नहीं लौटाई और इसी विवाद में उन्हें जबरन उठाया गया और मारपीट की गई।

CCTV फुटेज भी सामने आया

वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत सदस्य नीरज खटीक ने सिपाही के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनका खुद से कोई लेनदेन नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके भांजे शिवम और अरुण कुमार के बीच लेनदेन हुआ था, जिसकी पंचायत भी हो चुकी है। पंचायत के दौरान एक लाख से अधिक रुपये भी वापस कर दिए गए थे। नीरज ने यह भी आरोप लगाया कि अरुण कुमार शराब के नशे में उनके घर आता है और बदतमीजी करता है। आज उसने उनके घर पर पत्थर भी फेंके, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है।

संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू

इस पूरे मामले पर डीएसपी संतोष कुमार सिंह ने जानकारी दी कि कुरावली तिराहे के पास मारपीट की सूचना मिली थी। जब टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि यह विवाद सिपाही अरुण कुमार और राजेश खटीक के बीच 15 लाख रुपये के उधार को लेकर था। राजेश खटीक ने सिपाही को मिलने बुलाया था, जहां विवाद बढ़ा और फिर अरुण कुमार को कार में बैठाकर उनके घर ले जाया गया। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सिपाही को सुरक्षित थाने लाया और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। दोनों पक्षों के बयान, साक्ष्य और CCTV फुटेज के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Location :