Bahraich News: समाधान दिवस का जायजा लेने पहुंचे डीएम और एसपी, दिए ये बड़े निर्देश

समाधान दिवस का जायजा लेने डीएम पहुंचे। ऐसे में मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए दिए ये निर्देश..

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 24 May 2025, 6:09 PM IST
google-preferred

बहराइच : जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवसों में जनसामान्य की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह द्वारा थाना रानीपुर व हुज़ूरपुर पहुंची। वहां मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए।

पीड़ित पक्ष को पैसा वापस दिलाये जाने के निर्देश

थाना समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि बेनामी ज़मीन, चकमार्ग की पटाई, पैमाईश कराने, आबादी की ज़मीन में निर्माण सम्बन्धी विवाद, रास्ते तथा भूमि से सम्बन्धित अन्य प्रकार के विवादों से सम्बन्धित प्रार्थना-पत्रों में राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर जाकर तत्काल कार्यवाही करें। डीएम ने अपने अंश से अधिक भूमि का बैनामा करने सम्बन्धी शिकायत पर सुनवाई करते हुए अपने अंश से अधिक भूमि का बैनामा किये जाने के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही करने तथा पीड़ित पक्ष को पैसा वापस दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसीलदार व लेखपालों को निर्देश दिया कि गांवों में जाकर अंश निर्धारण से सम्बन्णित प्रकरणों का निस्तारण करायें।

मुकदमें को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई

डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त होने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए लोगों के बीच मौके पर जाकर उनके तथ्यों को सुनकर न्यायोचित कार्यवाही करें इससे सम्बन्धित लोग पूरी तरह से संतुष्ट होंगे। डीएम ने निर्देश दिया कि रास्ते के विवाद में 133 सीआरपीसी में दर्ज कर त्वरित निस्तारण किया जाय। डीएम ने पुलिस व राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न न्यायालयों प्रचलित वादों से सम्बन्धित मामलों में किसी प्रकार का निर्माण न होने पाये, प्रत्येक दशा में यथास्थिति को बहाल रखा जाए।

डीएम ने सरकारी ज़मीन से सम्बन्धित एक प्रकरण में तहसीलदार की कोर्ट में लम्बित मुकदमें को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिये। थाना रानीपुर में निर्मित तालाब की सराहना करते हुए डीएम ने बेहतर संरक्षण के निर्देश देते हुए कहा कि भूमि की उपलब्धता के अनुसार अन्य थानों पर भी तालाब बनवाया जाय।

MP News: इंदौर के व्यापारियों ने की देशभक्ति की पहल, चीन-बांग्लादेश के कपड़ों की बिक्री पर लगेगा जुर्माना

 

Location : 

Published :