

बदायूं के छिबऊकला निवासी जीतेश ने डीएम ऑफिस के सामने आरोपों की झूठी FIR के विरोध में जहरीला पदार्थ खाया। हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती। परिवार पुलिस व सरकार से न्याय की उम्मीद कर रहा है।
बदायूं में युवक ने डीएम ऑफिस के सामने आत्मघाती कोशिश की
Budaun: उघैती थाना क्षेत्र के छिबऊकला गांव का रहने वाला युवक जीतेश मंगलवार को जिला प्रशासन के समक्ष बैठे नहीं बैठा और डीएम ऑफिस के सामने जहरीला पदार्थ खा लिया। यह कदम उसने उस आरोप का विरोध करने में उठाया है जिसे वह यौन उत्पीड़न का मानता है और जिसे वह झूठी FIR कहता है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जीतेश की स्थिति बिगड़ने पर तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है।
उनके परिजन बताते हैं कि इस FIR को लड़की पक्ष और एक मंत्री की सिफारिश पर दर्ज कराया गया था। जीतेश पर लगे आरोपों को झूठा बताते हुए परिवार का कहना है कि न्याय न मिलने की वजह से लगातार मानसिक दबाव में रहने के बाद आज यह कदम उठाया गया। छिबऊकला गाँव से जिला मुख्यालय आते समय जीतेश डीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह कदम उठाया।
बदायूं में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत
पीड़ित युवक
जहाँ एक ओर युवकों को अस्पताल में लाया गया है, वहीं दूसरी ओर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। एफआईआर की सत्यता व ली गयी सिफारिशों की पड़ताल की जा रही है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, जीतेश की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है लेकिन पूर्ण स्वास्थ्य की स्थिति स्पष्ट नहीं है।
बदायूं: सपा सांसद आदित्य यादव ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, बीजेपी को लिया आड़े हाथ
हालांकि यह घटना सिर्फ एक व्यक्तिगत दर्द नहीं है बल्कि समाज में फ़रमान न सुनने वालों और न्याय की अपील करने वालों की वेदना को उजागर करती है। लोग सवाल कर रहे हैं कि कैसे झूठे मामलों ने लोगों को इस कदर टूटने पर मजबूर कर दिया कि वे सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की कोशिश करें।