

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा गोसाई की रहने वाली 28 वर्षीय रिंकी की शादी 30 जनवरी 2020 को दीपक चौहान के साथ हुई थी। जिला अस्पताल के स्टाफ ने शव को मोर्चरी में रखवाया और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर मौजूद लोग
Badaun: बदायूं में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा गोसाई की रहने वाली 28 वर्षीय रिंकी की शादी 30 जनवरी 2020 को दीपक चौहान के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले रिंकी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और उसके मायके वालों पर नकद रुपए देने का दबाव बनाते थे।
घटना का विवरण बताते चले की रिंकी की मौत की खबर मिलते ही ससुराल वाले जिला अस्पताल में शव को छोड़कर फरार हो गए। जिला अस्पताल के स्टाफ ने शव को मोर्चरी में रखवाया और पुलिस को सूचना दी। मायके वालों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने रिंकी की हत्या की है और दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था।
Bulandshahr Murder: दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की चाकू से हत्या, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल
आपको बता दें मायके वालों का आरोप है कि रिंकी के चाचा बृजमोहन ने आरोप लगाया है कि पोस्टमार्टम हाउस के डॉक्टरों और थाना अलापुर के दरोगा मनोज कुमार ने पोस्टमार्टम के साथ खिलवाड़ किया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हेरफेर की है। पुलिस कार्रवाई में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन जांच जारी है।