Badaun Crime: पहले लूट, फिर हत्या… दो सगे भाइयों की खौफनाक वारदात

दातागंज कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हुई महिला की हत्या और लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई नकदी, गहने और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 6 January 2026, 6:04 PM IST
google-preferred

Badaun: दातागंज कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हुई महिला की हत्या और लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई नकदी, गहने और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है।

पापड़ हम्जापुर में हुई थी वारदात

पुलिस के अनुसार यह मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ हम्जापुर गांव का है। यहां 2 जनवरी को एक वृद्ध महिला की लूट के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। मामले में पहले तीन लोगों को नामजद किया गया था और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार विशेष टीमों का गठन किया था।

नोएडा में AAP पार्टी को मिला नया कप्तान, जिलाध्यक्ष बने परशुराम चौधरी

दो सगे भाइयों ने दिया वारदात को अंजाम

पुलिस जांच में सामने आया कि इस घटना को हिमांशु गुप्ता और शिवम गुप्ता नाम के दो सगे भाइयों ने अंजाम दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 1 लाख 10 हजार रुपये नकद, लगभग एक किलो चांदी के आभूषण और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पैसों के विवाद में रची गई साजिश

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे अपने चाचा से पैसे मांग रहे थे, लेकिन उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया था। घटना के समय चाचा अपनी बेटी के घर बर्थडे पार्टी में गए हुए थे। इसी दौरान मौका देखकर दोनों आरोपी चोरी की नीयत से घर में घुस गए।

जागने पर की हत्या

घर में घुसते ही महिला की नींद खुल गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। खुद को घिरा देख आरोपियों ने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी और इसके बाद घर में रखी नकदी व जेवरात लूटकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस को गुमराह करता रहा आरोपी

इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी हिमांशु गुप्ता घटना के दिन से लेकर खुलासे तक पुलिस को गुमराह करता रहा। वह लगातार अलग-अलग कहानियां बनाकर जांच को भटकाने की कोशिश करता रहा।

थानेदार साहब! मेरा पति सुहागरात नहीं मना रहा… बहुरानी ने दूल्हे राजा पर करवाई FIR, जानें फिर क्या हुआ?

SSP का बयान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की जांच की दिशा शुरू से ही हिमांशु के इर्द-गिर्द घूम रही थी। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस की सख्ती से खुला राज

पुलिस का कहना है कि आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस खुलासे से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।

Location : 
  • Badaun

Published : 
  • 6 January 2026, 6:04 PM IST

Advertisement
Advertisement