हिंदी
दातागंज कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हुई महिला की हत्या और लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई नकदी, गहने और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
हत्या और लूट की सनसनीखेज वारदात
Badaun: दातागंज कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हुई महिला की हत्या और लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई नकदी, गहने और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है।
पुलिस के अनुसार यह मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ हम्जापुर गांव का है। यहां 2 जनवरी को एक वृद्ध महिला की लूट के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। मामले में पहले तीन लोगों को नामजद किया गया था और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार विशेष टीमों का गठन किया था।
नोएडा में AAP पार्टी को मिला नया कप्तान, जिलाध्यक्ष बने परशुराम चौधरी
पुलिस जांच में सामने आया कि इस घटना को हिमांशु गुप्ता और शिवम गुप्ता नाम के दो सगे भाइयों ने अंजाम दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 1 लाख 10 हजार रुपये नकद, लगभग एक किलो चांदी के आभूषण और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे अपने चाचा से पैसे मांग रहे थे, लेकिन उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया था। घटना के समय चाचा अपनी बेटी के घर बर्थडे पार्टी में गए हुए थे। इसी दौरान मौका देखकर दोनों आरोपी चोरी की नीयत से घर में घुस गए।
घर में घुसते ही महिला की नींद खुल गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। खुद को घिरा देख आरोपियों ने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी और इसके बाद घर में रखी नकदी व जेवरात लूटकर मौके से फरार हो गए।
इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी हिमांशु गुप्ता घटना के दिन से लेकर खुलासे तक पुलिस को गुमराह करता रहा। वह लगातार अलग-अलग कहानियां बनाकर जांच को भटकाने की कोशिश करता रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की जांच की दिशा शुरू से ही हिमांशु के इर्द-गिर्द घूम रही थी। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस का कहना है कि आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस खुलासे से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।