हरदोई और बलिया में शांतिपूर्ण तरीके से हुई बीएड प्रवेश परीक्षा; पहली पाली संपन्न, यहां जानें एग्जाम से जुड़ी सारी अपडेट

उत्तर प्रदेश में आज बीएड प्रवेश का आयोजना हुआ है, जिसमें पहली पाली सही ढंग से पूरी हुई। डाइनामाइट न्यूज़ में जानें परीक्षा की पूरी अपडेट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 1 June 2025, 3:39 PM IST
google-preferred

लखनऊः उत्तर प्रदेश में आज यानी रविवार को 69 जिलों में बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ था, जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस दौरान प्रदेश में 751 केंद्र बनाए गए और सुरक्षा के लिए 12,000 सीसीटीवी के साथ-साथ AI तकनीक का उपयोग किया।

आपकी जानाकरी के लिए बता दें कि परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक थी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। परीक्षा की पहली पाली यानी सुबह का एग्जाम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। वहीं, इस दौरान कई अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। ऐसे में बलिया और हरदोई के अभ्यर्थी काफी खुश नजर आए।

बलिया में 12 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा
बलिया में हुए बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इन केंद्रों पर 12,261 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। वहीं जिले में परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग की गई। परीक्षार्थियों को केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया था। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 27 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर 2-2 पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है।

हरदोई में ऐसा रहा एग्जाम
यूपी के दूसरे जिले हरदोई में बीएड परीक्षा का आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। जिले में कुल 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इन केंद्रों में सीएसएन पीजी कॉलेज, आरआर इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज शामिल थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा में कुल 1419 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। नकल रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। पुलिस बल भी मौजूद रहा। परीक्षार्थियों की तलाशी के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया।

प्रशासन की व्यवस्था की हुई सराहना
बता दें कि परीक्षा केंद्रों पर कोई अव्यवस्था नहीं हुई। छात्र-छात्राओं ने बिना किसी बाधा के परीक्षा दी। दोनों जिलों में प्रशासन की व्यवस्था और सतर्कता की सभी ने सराहना की। अधिकारियों के मुताबिक, बीएड परीक्षा को सुरक्षित और निष्पक्ष तरीके से कराना उनकी प्राथमिकता थी। प्रशासन की निगरानी से परीक्षा अनुशासित वातावरण में पूरी हुई।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 1 June 2025, 3:39 PM IST