

आजमगढ़ में माफिया कुंटू सिंह की पत्नी की करोड़ों की संपत्ति को DM के आदेश पर कुर्क कर दिया गया। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
कुंटू सिंह की अवैध कमाई पर प्रशासन का एक्शन
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपराध और माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर आजमगढ़ में प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है। जिले के टॉप माफियाओं में गिने जाने वाले ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की पत्नी वंदना सिंह के नाम दर्ज करोड़ों रुपये की संपत्ति को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के आदेश पर कुर्क कर लिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत वर्ष 2022 में दर्ज एक मुकदमे के आधार पर की गई है। शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन की टीम ने मौके पर डुगडुगी पिटवाकर कुर्की की प्रक्रिया को पूरा किया। बताया जा रहा है कि यह संपत्ति माफिया कुंटू सिंह ने अपनी अवैध कमाई से पत्नी के नाम पर अर्जित की थी, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। उसने अपने आपराधिक रसूख का इस्तेमाल कर करोड़ों की अवैध कमाई की और इन पैसों से अपनी पत्नी वंदना सिंह के नाम पर कई जमीनें खरीदीं। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि इन संपत्तियों का कोई वैध स्रोत नहीं है, और पूरी संपत्ति माफिया नेटवर्क के जरिए अर्जित की गई है।
माफिया कुंटू सिंह की पत्नी की संपत्ति कुर्क
माफिया कुंटू सिंह वर्तमान में बसपा के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद कासगंज जेल में सजा काट रहा है। उस पर प्रदेश भर में 77 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, अपहरण, धमकी, रंगदारी जैसे संगीन आरोप शामिल हैं। पुलिस और प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, कुंटू सिंह ने संगठित अपराध से अरबों की संपत्तियां बनाई हैं।
पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की बड़ी कार्रवाई
इस संबंध में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह कार्रवाई शासन के निर्देश पर की गई है और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। गैंगस्टर एक्ट के तहत माफियाओं की अवैध संपत्तियों को चिह्नित कर उन्हें जब्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति की कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये है, जो वंदना सिंह के नाम दर्ज थी।