

सीतापुर जेल में बंद आजम खां से मिलने पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने सख्ती दिखाई। सुरक्षा और कानून व्यवस्था के चलते जेल के बाहर खड़ी 15 गाड़ियों का चालान किया गया और लोगों को हटाया गया। धारा 144 लागू होने के कारण भीड़ पर कार्रवाई की गई।
आजम खां से मिलने पहुंचे कार्यकर्ताओं पर पुलिस की कार्रवाई
Sitapur: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान जल्द ही जेल से रिहा होंगे। उनकी रिहाई का रास्ता अब साफ़ हो गया है। रामपुर में आज़म खान की ज़मानत की ₹3,000-₹3,000 की फ़ीस जमा हो गई है। इसके बाद, अदालत ने सीतापुर जेल को एक ईमेल भी भेजा है। जैसे-जैसे आज़म खान की रिहाई नज़दीक आ रही है, समर्थकों की भीड़ बढ़ती जा रही है।
आज़म खान से मिलने के लिए बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे, लेकिन इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने सख्त कार्रवाई करनी पड़ी।
आजम खां से मिलने आए समर्थकों की लगभग 15 कारें जेल परिसर के आसपास नो पार्किंग जोन में खड़ी थीं। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल चालान की कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि जेल क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
PM Kisan Yojana 21वीं किस्त कब मिलेगी? जानिए कब आएगा पैसा और कितने करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा
सिर्फ वाहन चालान ही नहीं, बल्कि जेल परिसर के पास इकट्ठा हुए लोगों को भी पुलिस ने तुरंत वहां से हटाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जेल के आसपास भीड़ जमा करना सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है, इसलिए किसी भी व्यक्ति को वहां खड़ा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में धारा 144 लागू है, जिसके तहत किसी भी प्रकार की भीड़ इकट्ठा करने या सार्वजनिक स्थानों पर खड़े रहने पर प्रतिबंध है। जेल परिसर को संवेदनशील क्षेत्र मानते हुए किसी को भी वहां पर रुकने या प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, "जो भी व्यक्ति बिना अनुमति जेल क्षेत्र में भीड़ लगाता पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"
वित्तीय दबाव और विदेशी नीतियों का असर: कमजोर पड़ा रुपया, महंगाई की मार झेलने को तैयार रहें आम लोग
सीतापुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। जेल के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
आजम खां से मिलने पहुंचे समर्थकों की गतिविधियों को देखते हुए सीतापुर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। नो पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करने और जेल के बाहर भीड़ लगाने पर तत्काल कार्रवाई की गई है। धारा 144 के चलते पुलिस अब किसी भी लापरवाही पर सख्त एक्शन लेगी।