Ayodhya News: अयोध्या में गरजे स्वामी प्रसाद मौर्य, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर टिप्पणियों को बताया शर्मनाक

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को अयोध्या पहुंचे, जहां विपक्षी पार्टी पर जम कर बरसे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 21 May 2025, 5:30 PM IST
google-preferred

अयोध्या: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को अयोध्या पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वे अपनी पार्टी की 'संविधान सम्मान व जनहित हुंकार रथ यात्रा' के तहत अयोध्या आए थे। इस मौके पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला और कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “संविधान बचा है, लेकिन खतरा अभी भी पूरी तरह टला नहीं है। संविधान की रक्षा के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है ताकि जनता को जागरूक किया जा सके।” उन्होंने आगे कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में ‘400 पार’ का दावा करने वालों को जनता ने सही नसीहत दे दी है और सत्ताधारी दल को उसकी सीमाएं समझा दी हैं।

बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा पर जम कर बरसे

उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा व्यवस्था पर सरकार को घेरते हुए कहा कि युवा आज भी नौकरी के लिए भटक रहे हैं, महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है और शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार दिया।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर टिप्पणियों को बताया शर्मनाक

बीजेपी नेताओं द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर की गई टिप्पणियों को स्वामी प्रसाद मौर्य ने शर्मनाक बताया और कहा कि महिलाओं की गरिमा और आस्था का अपमान किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बीजेपी नेताओं को संयमित भाषा का उपयोग करने की नसीहत दी।

पार्टी को गठबंधन से नहीं है परहेज

आगामी 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर भी मौर्य ने बड़ा बयान देते हुए कहा, “2027 बीजेपी की विदाई का चुनाव होगा। जनता अब बदलाव चाहती है और हम इस बदलाव की लड़ाई को अंतिम अंजाम तक पहुंचाएंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उनकी पार्टी गठबंधन से परहेज नहीं करेगी।

सेना के सम्मान को लेकर अपनाया शख्त रुख

सेना के सम्मान को लेकर भी उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “अगर आप सेना का सम्मान नहीं कर सकते, तो कम से कम अपमान भी मत कीजिए। जवानों का सम्मान राजनीति से ऊपर होना चाहिए।”

दौरा राजनीतिक रूप से बेहद अहम

अयोध्या में स्वामी प्रसाद मौर्य का यह दौरा राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है, खासकर तब जब यूपी की राजनीति नए सिरे से करवट लेती दिखाई दे रही है।

Location : 
  • Ayodhya

Published : 
  • 21 May 2025, 5:30 PM IST