

रामनगरी में जमीन खरीदना अब महंगा हो गया है। 8 साल में पहली बार सर्किल रेट में 3 गुना बढ़ोतरी की गई। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
अयोध्या: अयोध्या में 8 साल में पहली बार सर्किल रेट में बढ़ोतरी की गई है। दरअसल, एक साथ 3 गुना सर्किल रेट में बढ़ोतरी की गई है। रामनगरी में जमीन के कीमत के हिसाब से शहर के अलग-अलग इलाकों में सर्किल रेट बढ़ाया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, राम मंदिर निर्माण के बाद शहर में जमीन खरीदने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं और कई नामी होटलों ने भी यहां जमीनें खरीदी हैं।
अयोध्या विकास प्राधिकरण और राजस्व विभाग के मुताबिक शहर में जमीनों की मांग पिछले साल राममंदिर के उद्घाटन के बाद से ही बढ़ रही है। ऐसे में मांग बढ़ने के बाद से जमीन का रेट काफी बढ़ गया है। दरअसल, 8 साल बाद सर्किट रेट बढ़ा है। जोकि 200 फीसदी तक बढ़ गई। जानकारी के मुताबिक, बता दें कि सरकार ने शनिवार को नए सर्किल रेट को लागू कर दिया है।
फीडबैक लेने के बाद ही इसे बढ़ाने का फैसला
जानकारी के मुताबिक, अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल फुंडे ने भी सर्किल रेट बढ़ाए जाने की पुष्टि की है। प्रशासन ने इस पर फीडबैक लेने के बाद ही इसे बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि कई क्षेत्रों में लोगों ने हमारे प्रस्ताव से ज्यादा सर्किल रेट बढ़ाने की मांग की थी। हालांकि, हमारे द्वारा किए गए सर्वे और बाजार मूल्य के आधार पर अंतिम निर्णय लिया गया है।
स्थानीय अधिकारियों द्वारा सर्किल रेट
जानकारी के मुताबिक, किसी विशेष शहर या क्षेत्र में जमीन की कीमत तय करने के लिए स्थानीय अधिकारियों द्वारा सर्किल रेट निर्धारित किया जाता है। यह जमीन की न्यूनतम कीमत है और इससे कम कीमत पर जमीन खरीदी या बेची नहीं जा सकती है।सरकार इसी दर के आधार पर स्टांप शुल्क की गणना भी करती है और अगर कोई जमीन अधिग्रहित की जानी है तो सरकार उसकी कीमत भी इसी सर्किल रेट के आधार पर तय करती है।
लखनऊ मे शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा: बच्चे की मौत पर परिजनों का आक्रोश, कहा- हत्या हुई
महराजगंज के पांच साल के मासूम की जीवन रक्षक प्रक्रिया से बचाई गई जान, गोरखपुर एम्स की सफलता