महराजगंज में भव्य सामूहिक विवाह समारोह, वर-वधू पर पुष्पवर्षा के बीच गूंजे मंगल गीत

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1336 जोड़ों का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सरकार की इस योजना ने गरीब परिवारों के जीवन में खुशियों की नई किरण जगाई।

Maharajganj: जिले में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक ऐतिहासिक और भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जवाहरलाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मैदान में हुए इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकास खंडों से आए 1336 जोड़ों ने विधि-विधानपूर्वक विवाह के पवित्र बंधन में बंधकर नई जिंदगी की शुरुआत की। पूरे कार्यक्रम स्थल को फूलों और रोशनी से सजाया गया था, जहां सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

खुशियों का वरदान बनी योजना

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह योजना समाज के हर तबके को समान अवसर देने का प्रतीक है।

महराजगंज के युवक की मुंबई में मौत, 20 दिन पहले रोजगार की तलाश में गया था महानगर

नेताओं ने सराहा मुख्यमंत्री की पहल

कार्यक्रम में पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह योजना गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली पहल है। अब किसी गरीब पिता को अपनी बेटी की शादी के लिए कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ती। वहीं सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि डबल इंजन की सरकार समाज के हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सामूहिक विवाह योजना ने सादगी, एकता और सामाजिक सौहार्द की नई परंपरा स्थापित की है। उन्होंने कहा कि आज समाज में दिखावा और खर्चीले आयोजनों की जगह सादगी और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना ही इस योजना की असली सफलता है।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की रही उपस्थिति

इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की भी विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय (संजय पांडेय), मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

महराजगंज टोल घोटाला: लाखों का स्टांप चोरी, जानिए कैसे सरकार के पैसों की हुई खुली लूट

भव्य आयोजन में छलकी भावनाएं

समारोह में शामिल नवविवाहित जोड़ों और उनके परिजनों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कई परिवारों ने कहा कि अगर यह योजना न होती तो वे अपनी बेटियों की शादी इतने बड़े स्तर पर नहीं कर पाते। सरकार की इस पहल ने उनकी सामाजिक और आर्थिक चिंता दूर की है।

नवविवाहित जोड़ों को मिली शुभकामनाएं

समारोह के अंत में नवविवाहित जोड़ों को उपहार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि पंकज चौधरी ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनका दांपत्य जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भरा रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 4 November 2025, 4:16 PM IST

Advertisement
Advertisement