औरैया में दिल दहलाने वाली घटना: नहर किनारे मिला युवक का शव, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी

बिधूना तहसील के बेला थाना क्षेत्र में नहर किनारे युवक शैलेंद्र का शव संदिग्ध हालत में मिला। परिजन बताते हैं वह कानपुर फैक्ट्री की ड्यूटी पर गया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच हर एंगल से कर रही है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 January 2026, 3:39 PM IST
google-preferred

Auraiya: बिधूना तहसील के बेला थाना क्षेत्र में नहर पटरी के पास एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कुर्सी गांव निवासी शैलेंद्र के रूप में हुई है।

शैलेंद्र का दिनचर्या और परिजनों की प्रतिक्रिया

परिजनों ने बताया कि शैलेंद्र शनिवार शाम लगभग 4 बजे कानपुर स्थित फैक्ट्री में ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। अगले दिन सुबह उसका शव नहर किनारे मिलने से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शैलेंद्र पत्नी अर्चना और 5 वर्षीय बेटे को छोड़कर गया है। परिजनों ने कहा कि अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

Auraiya News: औरैया में दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात, बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार युवक को मारी गोली

पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेला थाना प्रभारी ने बताया कि शव के पास एक कपड़ों से भरा बैग भी बरामद हुआ है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, जिसमें हत्या या दुर्घटना दोनों संभावनाओं को ध्यान में रखा गया है।

गांव और इलाके में अफरा-तफरी

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने बताया कि शैलेंद्र का व्यवहार सामान्य था और वह किसी भी तरह के विवाद में नहीं फंसा था। इसके बावजूद शव संदिग्ध हालत में मिलने से गांव में भय का माहौल है।

मृतक व्यक्ति शैलेंद्र

 

जांच के एंगल और पुलिस की कार्रवाई

पुलिस शव और बरामद बैग के आधार पर हर पहलू की पड़ताल कर रही है। बैग में क्या था, शैलेंद्र के फैक्ट्री जाने का रूट और उसके फोन कॉल्स की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और हर एंगल से जांच कर रहे हैं। यदि किसी तरह की संलिप्तता सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

Auraiya Crime: औरैया में दबंग का आतंक, शिकायतकर्ता पर किया जानलेवा हमला

परिवार और समाज की प्रतिक्रिया

शैलेंद्र के परिवार वाले और ग्रामीण घटना से स्तब्ध हैं। पत्नी अर्चना का रो-रो कर हाल बेहाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस से जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाने की मांग की।

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 11 January 2026, 3:39 PM IST

Advertisement
Advertisement