UP News: बारिश शुरू होते ही बिगड़ा थाली का बजट, हरी सब्जियां हुई महंगी, टमाटर दिखा रहा आंखे लाल

बारिश शुरू होते ही लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है लेकिन अब सब्जियों ने उनकी थाली का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है क्योंकि फसलों पर भी बारिश काफी असर पड़ा है

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 5 July 2025, 4:58 PM IST
google-preferred

Hardoi News:  बारिश शुरू होते ही लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है लेकिन अब सब्जियों ने उनकी थाली का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है क्योंकि फसलों पर भी बारिश काफी असर पड़ा है हरी सब्जियों की बात करें तो खेतों में जल भराव के चलते सब्जियां खराब हुई जिसके चलते अब हरी सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं,

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  टमाटर भी अब अपनी लाल आंखें दिखा रहा है जो टमाटर एक एक महीने पहले 10 से 15 में बिक रहा था आज 70 रुपए किलो पहुंच गया है वहीं धनिया भी लोगों को अपनी महक से दूर करता जा रहा है 100 रुपए से बढ़कर 300 रुपए किलो बिक रहा है, वही भिंडी की बात करें तो 10 रुपए में बिक रही थी वह आज 40 और 50 रुपए में मिल रही है, भसीड़े के दाम भी 100 के पार हो चुके हैं, तोरई भी 10 से बढ़कर 50 रुपए पहुंच गई है, लौकी के दाम भी बढ़कर 40 रुपए हो गये हैं, परवल जो 40 में बिक रहा था वो अब 80 पहुंच गया है, खीरा की बात करें तो वो भी 10 रुपए से बढ़कर 60 रुपए हो गया है, मिर्च भी अपनी कडुआहट से लोगों के आंसू निकाल रहा है जो 10 दिन पहले 30 रुपए में बिक रहा था आज उसके दाम भी 100 रुपए किलो पहुंच गए हैं।

15 दिनों में सब्जियों की मांग में भारी गिरावट

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बीते 15 दिनों में सब्जियों की मांग में भारी गिरावट आई है वहीं अब मंडी में भी सब्जी इतनी मात्रा में नहीं आ पा रही है जो हमेशा आया करती थी क्योंकि बारिश के चलते खेतों में पानी भरने से हरी सब्जी की फसल खराब होती नजर आ रही हैं, भाई महंगाई के चलते खरीदार भी अब अपना हाथ खींच रहे हैं जो कभी एक साथ कई कई किलो सब्जियां ले जाया करते थे वह आज पाव भर सब्जी ही खरीद रहे हैं, वही जब सब्जी खरीद रहे लोगों से बात की तो पता चला कि जो सब्जियां कभी वह 100 में ले जाया करते थे उनके लिए आज उनको 300 से लेकर 500 रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं जिससे उनकी जेब पर भारी असर पड़ रहा है वहीं उनकी थाली का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है, ऐसे में लोग अब सरकार से उम्मीद लगा रहे हैं कि महंगाई को कम करके उनकी मदद की जाए ताकि सब्जियां कुछ सस्ती हों और लोग फिर से हरी सब्जियां खा पाएं।

 

 

Location : 

Published :