काल बनकर आया अज्ञात वाहन, ड्यूटी पर जा रहे पीआरडी जवान को बनाया निशाना, हुआ कुछ ऐसा…

पुरंदरपुर थाना में ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 20 June 2025, 12:56 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के अंतर्गत पुरंदरपुर के मनिकौरा क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां बीती रात गुरुवार को ड्यूटी पर जा रहे पीआरडी जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीआरडी जवान अपने साइकिल से रात्रि ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी पीछे से अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल को ठोकर मार दी, जिससे वो गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पीआरडी जवान को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

मृतक की हुई पहचान

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान धरनीधर गुप्ता (52 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि फरेंदा कस्बे के निरालानगर के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि वे पीआरडी में तैनात थे। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए।

पुलिस कर रही चालक की पहचान

दूसरी तरफ, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश भी पुलसि कर रही है।

क्या बोले थानेदार मनोज राय?

एसओ पुरंदरपुर मनोज राय ने बताया कि इस माह पीआरडी जवान की ड्यूटी पुरंदरपुर थाने पर लगी थी। धरनीधर गुप्ता रात्रि गश्त के लिए साइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान, पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। फिलहाल, पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन को ट्रेस किया जा रहा जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगा।

नहीं थम रहा तेज़ रफ्तार का कहर

बता दें कि तेज़ रफ्तार का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में आज सुबह एक सड़क हादसे में यूपी पुलिस के सेवानिवृत्त दरोगा की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, हादसा औरंगाबाद क्षेत्र के मुंडी बकापूर स्थित सत्संग भवन के पास हुआ, जहां एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राला ने बुलेट सवार वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में 66 वर्षीय जबर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि जबर सिंह, यूपी पुलिस से दरोगा के पद से सेवानिवृत्त थे, जो कि अपने गांव करीमपुर मढ़ैया लौट रहे थे। वे औरंगाबाद से बुलेट बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राला चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

Location :