

सेमरहवां गांव में बहू संग नदी पार कर रही वृद्ध महिला तेज बहाव में बह गई। 18 घंटे बाद भी रेस्क्यू सफल नहीं हुआ और ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। पढ़ें पूरी खबर
रेस्क्यू ऑपरेशन
Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील अंतर्गत सेमरहवां गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दी। बता दें कि एक वृद्ध महिला अपनी बहू के साथ इलाज के लिए नदी पार कर रही थी, तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और तेज बहाव में वह वृद्ध महिला बह गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बहू किसी तरह से अपनी जान बचाने में कामयाब रही, लेकिन सास को नहीं बचा सकी। हालांकि अब तक वृद्ध महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना के 18 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
सेमरहवां गांव की नदी
नदी पार करना एकमात्रा रास्ता
मिली जानकारी के अनुसार, गांव की एक महिला अपनी बहू के साथ इलाज के लिए निकली थीं। गांव से बाहर जाने के लिए एकमात्र रास्ता नदी पार करके ही है। पहले इस नदी पर नाव सेवा उपलब्ध थी, लेकिन जलस्तर कम होने के कारण बीते कुछ समय से नाव सेवा बंद कर दी गई थी। इस कारण ग्रामीणों को रोजाना नदी पैदल पार करनी पड़ती है।
ग्रामीणों की मांग
मंगलवार को भी दोनों महिलाएं इसी तरह पैदल नदी पार कर रही थीं, तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और महिला तेज धार में बह गई। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और प्रशासन से महिला को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने की मांग करने लगे।
प्रशासन की लापरवाही
ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। गांव से बाहर जाने का कोई वैकल्पिक रास्ता न होने की वजह से लोगों को जान जोखिम में डालकर रोज नदी पार करनी पड़ती है। स्थानीय निवासी विनोद यादव ने बताया कि हम कई बार अधिकारियों से इस नदी पर पुल या स्थायी नाव सेवा की मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक किसी ने सुनवाई नहीं की। अब एक महिला की जान चली गई, फिर भी प्रशासन मौन है।
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा
सुबह से चल रहा है सर्च ऑपरेशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज सुबह से एनडीआरएफ की टीम रोहिन नदी में सर्च अभियान चला रही। फिल्हाल अभी कोई पता नही चल सका है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मामले पर एसओ पुरुषोत्तम राव का बयान
नौतनवा एसओ पुरुषोत्तम राव ने बताया की कल दोपहर वृद्ध महिला अपनी बहु के साथ दवा कराकर वापस घर लौट रही थी, तभी नदी में अचानक पानी आ जाने से वृद्ध महिला शारदा देवी बह गई। घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और कारवाई मे जुटा हुई है। आज सुबह से एनडीआरएफ की टीम भी सर्च अभियान में जुटीं हैं।