Prayagraj News: प्रयागराज में सामने आया दिल दहलाने वाला मामला

प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के महेवा पश्चिम पट्टी स्थित एक निजी स्कूल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पढ़िए डाइनामइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 17 May 2025, 5:29 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के महेवा पश्चिम पट्टी स्थित एक निजी स्कूल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। स्कूल में टीचर के थप्पड़ मारने से नर्सरी में पढ़ने वाले साढ़े तीन साल के मासूम शिवाय की मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो उन्होंने स्कूल में हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।

टीचर के थप्पड़ से बिगड़ी हालत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के समय मौजूद शिवाय के बड़े भाई सुमित जो उसी स्कूल में कक्षा दो का छात्र है ने बताया कि उसका भाई शिवाय स्कूल में रो रहा था। दो शिक्षक उसे सुमित की क्लास में ले आए और बेंच पर बैठा दिया। जब शिवाय रोना बंद नहीं किया तो एक शिक्षक ने उसके गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसके कुछ देर बाद स्कूल प्रबंधन की तरफ से फोन आया कि आपका बच्चा बेहोश हो गया है।

माता-पिता पर टूटा दुख का पहाड़

शिवाय के पिता किराना दुकानदार वीरेंद्र ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे वह अपने बेटे को स्कूल छोड़कर आए थे। करीब नौ बजे स्कूल से फोन आया कि शिवाय बेहोश हो गया है। यह सुनकर वह पत्नी पूनम के साथ स्कूल पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि उनके बेटे के मुंह से खून बह रहा था और सिर पर चोट के निशान थे। उन्होंने बिना समय गंवाए शिवाय को चाका सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचाया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही शिवाय की मौत हो गई।

स्कूल में हंगामा और पुलिस कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने स्कूल में हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। शिवाय के पिता वीरेंद्र ने दो शिक्षिकाओं आरती और शिवांगी के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद कृषि चौकी में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। नैनी थाने के इंस्पेक्टर बृज किशोर ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बच्चे के शव का दो डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है। विसरा सुरक्षित रख लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।

स्कूल पर लगा ताला

मासूम शिवाय की दुखद मौत के बाद स्कूल को बंद करके ताला लगा दिया गया है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से इलाके के अन्य अभिभावक भी सदमे में हैं और सभी ने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।

Location : 

Published :