Raebareli: भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे जीआरपी अधिकारी ने किया थाने का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच जीआरपी थाने का उच्च अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। देखिये यह रिपोर्ट

रायबरेलीः रायबरेली में रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने का पुलिस उपाधीक्षक रेलवे लखनऊ अमित कुमार सिंह ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के माहौल को देखते हुए निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमित कुमार सिंह ने कार्यालय शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शनिवार को रायबरेली जनपद के रेलवे स्टेशन पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक रेलवे लखनऊ अमित कुमार द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए निरीक्षण किया गया।

सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए

उन्होंने निरीक्षण में महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय शस्त्रागार का निरीक्षण कर सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसके पश्चात थाने पर रखे रजिस्टर का रखरखाव, साफ सफाई व्यवस्था बंदीग्रह, महिला शस्त्रगृह आदि का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंनेअभिलेख आदि का अवलोकन कर लंबित विवेचना, गुमशुदा मोबाइल, गुमशुदा बच्चे महिला, पुरुष व चोरी के मोबाइल की बरामद और मालखाने के लंबित मालों के निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रेलवे स्टेशन परिसर रेलवे स्टेशन प्रवेश एवं विकास सर्कुलेटिंग एरिया प्लेटफार्म आदि का भ्रमण कर सुरक्षा के संबंध में जायजा लिया व थाने पर नियुक्त अधिकारी कर्मचारी का सम्मेलन करके उनकी समस्याएं सुनी सतर्क ड्यूटी करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान थाना अध्यक्ष विनोद कुमार कुशवाहा समेत अन्य आरपीएफ के अधिकारी व रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।

रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट जारी

गौरतलब है कि भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच में देश भर के सभी रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट किया गया है। इसको लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।

भारत पाकिस्तान तनाव के चलते विभिन्न रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त बैठक कर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया। यात्रियों और सामान की गहन जांच हो रही है। रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। यात्रियों और उनके सामान की अच्छे से जांच की जा रही है। स्टेशन परिसर में मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं और डॉग स्क्वाड की मदद भी ली जा रही है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए स्टेशन की निगरानी की जा रही है। लोको पायलट और अन्य रेलकर्मियों को भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

Location : 

Published :