Amethi Road Accident: तेज रफ्तार टैंकर पलटा, ग्रामीणों में मची तेल लूटने की होड़; जानें पूरा मामला

रिफाइंड आयल से भरा एक तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पलट गया। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 3 June 2025, 12:48 PM IST
google-preferred

अमेठी: जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब रिफाइंड आयल से भरा एक तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पलट गया। हादसा वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कठौरा गांव के पास मंगलवार सुबह हुआ। टैंकर के पलटते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए और तेल लूटने की होड़ मच गई। लोग डिब्बे, बाल्टी और अन्य बर्तनों में रिफाइंड आयल भरकर अपने-अपने घर ले जाने लगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बताया जा रहा है कि यह टैंकर सुल्तानपुर से लखनऊ की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार और असंतुलित वाहन चलाने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और टैंकर सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना में चालक रामराज निवासी बहादुरपुर, हैदरगढ़, जिला बाराबंकी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल चालक को तत्काल जगदीशपुर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घायल चालक को इलाज के लिए भेजा अस्पताल

घटना की सूचना मिलते ही कमरौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि हादसे में घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, मौके पर तेल लूटने पहुंचे कुछ ग्रामीणों को वहां से हटाया गया है ताकि कोई और अनहोनी न हो। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए यातायात को सामान्य कर दिया है।

मानवीय संवेदनाओं पर खड़े हो रहे सवाल

गौरतलब है कि टैंकर पलटने की घटनाएं आम होती जा रही हैं, लेकिन हर बार तेल या अन्य सामान लूटने की तस्वीरें मानवीय संवेदनाओं पर सवाल खड़े कर देती हैं। हादसे के बाद किसी की जान बचाना प्राथमिकता होनी चाहिए, न कि मुनाफे की लालच में उतर जाना। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं के दौरान संयम बरतें और प्रशासन का सहयोग करें। आये दिन इस तरह की दुर्घटनाएं सामने आती रहती हैं। जिसको लेकर सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके या कम किया जा सके। प्रशासन को भी इस तरह की सड़क दुर्घटनाओं को लेकर लोगों को सतर्क और सावधान करने की आवश्यकता है।

Location : 

Published : 

No related posts found.