

गाजीपुर में आयोजित 69वीं प्रादेशिक अंडर-19 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल की बेटियों ने लगातार चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस टीम में एमपीआईसी कुर्मी पट्टी कॉलेज की छात्राएं शामिल थीं।
विजेता खिलाड़ी
Gorakhpur: गोरखपुर मंडल की अंडर-19 बालिका फुटबॉल टीम ने एक बार फिर खेल जगत में अपना परचम लहराया है। गाजीपुर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित 69वीं प्रादेशिक माध्यमिक विद्यालयी अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता में गोरखपुर की टीम ने वाराणसी मंडल को ट्राईब्रेकर में 4-2 से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया।
पढ़ाई के साथ-साथ मैदान में भी दिखाया दम
इस ऐतिहासिक जीत में खास बात यह रही कि पूरी टीम एमपीआईसी कुर्मी पट्टी, पथरदेवा (देवरिया) की छात्राओं से बनी थी। इन होनहार बालिकाओं ने पढ़ाई के साथ-साथ फुटबॉल के मैदान पर भी दमखम दिखाकर यह साबित कर दिया कि संघर्ष और मेहनत से कुछ भी असंभव नहीं है।
टीम कोच जय कुमार राव ने बताया कि खिलाड़ी बेहद कठिन परिस्थितियों में भी नियमित अभ्यास करती हैं और उनका समर्पण ही इस सफलता की वजह है। उन्होंने कहा कि "बेटियों ने केवल कॉलेज ही नहीं, पूरे मंडल और प्रदेश का नाम रोशन किया है।"
AFG vs SL: श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान का ‘करो या मरो’ वाला मुकाबला, जानें मैच से जुड़ी जानकारी
अन्य वर्गों में भी गोरखपुर की चमक
गोरखपुर मंडल की यह सफलता सिर्फ अंडर-19 बालिका वर्ग तक सीमित नहीं रही। अंडर-14 बालक वर्ग में टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। फाइनल में उन्हें स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई से करीबी मुकाबले में हार मिली। जबकि, अंडर-17 बालिका वर्ग में गोरखपुर मंडल ने विंध्याचल मंडल को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गोरखपुर मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक सतीश सिंह ने टीम को बधाई दी और कहा कि “यह सफलता मंडल के लिए गौरव की बात है। हम खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए पूरी सुविधाएं देंगे।”
PAK vs UAE: पाकिस्तान ने रोमांचित मुकाबले में यूएई को दी मात, 41 रन से जीता मैच
इसके अलावा डॉ. अरुणेंद्र राय (मंडल सचिव), प्राचार्य हरेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान अजीत सिंह और टीम मैनेजर आयशा खातून, शशि प्रभा, विवेक श्रीवास्तव, सलाउद्दीन खान, मकसूद आलम जैसे अनेक गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। एमपीआईसी कुर्मी पट्टी की छात्राओं ने यह साबित कर दिया है कि गांव और कस्बों से भी देश की सबसे बेहतरीन खिलाड़ी निकल सकती हैं, बस जरूरत है सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन की।