Almora: जर्जर सड़क बनी मुसीबत, महिला को डोली से ले जाना पड़ा अस्पताल, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में शुक्रवार को एक दयनीय घटना सामने आयी। सड़क की जर्जर हालत खराब होने से एक बीमार महिला को अस्पताल ले जाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। महिला को डोली से अस्पताल पहुंचाना पड़ा। जिससे ग्रामीणों में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 28 November 2025, 4:54 PM IST
google-preferred

Almora: जिले के सल्ट विधानसभा क्षेत्र में लोगों को जर्जर और टूटी फूटी सड़कों की वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को अचानक बीमार हुई महिला को डोली से अस्पताल ले जाना पड़ा जिससे ग्रामीणों में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार विधायक निधि से निर्मित थाकुली–मैदारी मोटर मार्ग पिछले तीन साल से पूरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ा है, मरम्मत और सफाई न होने से सड़क गड्ढों, मलबे और धंसान से भरी है, जिसका खामियाजा आम लोगों को हर दिन भुगतना पड़ रहा है। शुक्रवार को सड़क की खराब स्थिति ने ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ा दीं।

महिला को डोली में ले गए अस्पताल

शुक्रवार सुबह  गांव की एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन गांव तक सड़क टूटी होने के कारण कोई भी वाहन अंदर नहीं पहुंच पाया,  मजबूर होकर ग्रामीणों ने महिला को डोली पर बैठाकर कई किलोमीटर पैदल रास्ता तय किया और मुख्य सड़क तक पहुंचाया, जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया।

देहरादून:  स्कूल में हंगामा, 1000 उठक-बैठक की सजा से बेहोश हुईं छात्राएं, अभिभावकों का फूटा गुस्सा

विधायक निधि से बनाई गई सड़क खस्ताहाल

ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क तीन साल पहले विधायक निधि से बनाई गई थी, लेकिन उसके बाद न तो कोई रखरखाव हुआ और न ही समय-समय पर सफाई। बरसात के बाद से सड़क की हालत और बिगड़ चुकी है। कई जगह गहरी खाई बन गई है और वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है।

स्थानीय लोग बताते हैं कि समस्या की जानकारी विभाग और जनप्रतिनिधियों को कई बार दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क की मरम्मत जल्द नहीं हुई, तो आपात स्थिति में किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका है।

विधायक का बयान

इस मुद्दे पर सल्ट विधायक महेश जीना ने कहा कि यह सड़क वास्तव में विधायक निधि से बनाई गई थी।  उन्होंने कहा कि बरसात में काफी सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, और पहाड़ों की भौगोलिक स्थिति अलग है। उन्होंने कहा कि इसका सर्वे लोक निर्माण विभाग द्वारा कर लिया गया है और जल्दी ही इस रोड को बना लिया जाएगा।

Uttarakhand News: नैनीताल में बाबा के भेष में युवक, पुलिस ने लिया ये एक्शन

ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सड़क की मरमत का कार्य जल्द नही किया गया तो वह वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

 

Location : 
  • Almora

Published : 
  • 28 November 2025, 4:54 PM IST