निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक में तीनो मंडी सचिव गायब, केंद्रीय मंत्री भड़के, डीएम को दिया ये आदेश

महराजगंज में आयोजित दिशा समिति की बैठक में तीन मंडी सचिवों की गैरहाज़िरी पर बवाल मच गया। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी को सख्त कार्यवाही के आदेश दिए। बैठक में किसानों की बीमा समस्या, आयुष्मान योजना में अवैध वसूली, जलजमाव, और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी जैसे अहम मुद्दे उठाए गए। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Maharajganj: महराजगंज जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने की। इस दौरान सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों की समस्याएं प्रमुखता से रखीं। केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने किसानों के फसल बीमा आकलन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निजी अस्पतालों पर भी सवाल उठाए जो आयुष्मान योजना के तहत इलाज तो कर रहे हैं, लेकिन मरीजों से अवैध वसूली कर रहे हैं। इस पर सीएमओ को सख्त जांच करने का आदेश दिया गया।

सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने धनेवा गांव के फायर ब्रिगेड मार्ग पर जलजमाव का मुद्दा उठाते हुए पीडब्ल्यूडी और एनएच विभाग को जल्द मरम्मत और पुलिया निर्माण करने का निर्देश दिलवाया। वहीं फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने सीएचसी फरेंदा में रेडियोलॉजिस्ट न होने की समस्या सामने रखी। इस पर केंद्रीय मंत्री ने सीएमओ को तत्काल रेडियोलॉजिस्ट तैनात करने के निर्देश दिए।

नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने बैठकों और समीक्षाओं में लिए गए आदेशों के अनुपालन में देरी पर नाराजगी जताई और इसमें सुधार की मांग रखी।

बैठक के दौरान सबसे बड़ा मामला तब सामने आया जब यह पाया गया कि जनपद की चार मंडियों में से तीन में तैनात मंडी सचिव—नयनतारा सिंह (परतावल), दीपक गुप्ता (फरेंदा) और आशीष कुमार नायक (नौतनवा-निचलौल)—बैठक से गायब मिले। इस पर केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को तीनों अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया।

बैठक में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, सीडीओ अनुराज जैन, एडीएम प्रशांत कुमार समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 12 September 2025, 4:57 PM IST

Advertisement
Advertisement