तेज रफ्तार का कहर: अकराबाद में ट्रैक्टर ने कुचले बाइक सवार, एक की मौत; जिंदगी से जूझ रहा दूसरा युवक

अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना सिकंदरपुर के पास हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 19 December 2025, 10:26 AM IST
google-preferred

Aligarh: जनपद अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। सिकंदरपुर के पास हुए इस भीषण दुर्घटना में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।

अलीगढ़ जा रहा था युवक

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अलीगढ़ की नई बस्ती निवासी 25 वर्षीय अदनान पुत्र अकबर और तरहां पुत्र यूसुफ बाइक से छर्रा से अलीगढ़ की ओर जा रहे थे। दोनों युवक सामान्य रूप से सड़क पर सफर कर रहे थे, तभी अचानक उनकी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। सड़क पर गिरते ही दोनों युवक संभल भी नहीं पाए कि पीछे से तेज गति में आ रहा ट्रैक्टर उनके ऊपर चढ़ गया।

खुले में शराबखोरी पर पुलिस का बड़ा एक्शन, सार्वजनिक स्थलों पर चला जांच अभियान

युवक की मौके पर ही मौत

हादसा इतना भयावह था कि अदनान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गईवहीं, तरहां को गंभीर चोटें आईं और वह अचेत अवस्था में सड़क पर पड़ा रहाघटना को देख आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दीकुछ लोगों ने मानवीय संवेदनाएं दिखाते हुए घायल युवक को प्राथमिक सहायता देने का प्रयास भी किया

एक युवक की हालत गंभीर

सूचना मिलते ही थाना अकराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। घायल तरहां को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि तरहां के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

फतेहपुर हाईवे पर लुटेरों का कहर: नकाबपोश बदमाशों ने ट्रक पर सुबह-सुबह धावा बोलकर उड़ाया सामान; जानें पूरा मामला

पुलिस ने मृतक अदनान के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन इस हादसे से पूरी तरह टूट चुके हैं और फिलहाल पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे हैं। पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है, ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके।

यातायात रहा बाधित

घटना के बाद, कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रैक्टर और चालक की पहचान करने में जुटी है।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 19 December 2025, 10:26 AM IST