Aligarh News: मीट व्यापारियों के संग जमकर बवाल, हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

अलीगढ़ से दो समुदायों के विवाद का मामला सामने आया है। यहां हरदुआगंज थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले मीट व्यापारियों पर हुए हमले के मामले में नया मोड़ आ गया

Updated : 2 June 2025, 7:43 PM IST
google-preferred

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से दो गुटों के विवाद का मामला सामने आया है। यहां हरदुआगंज थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले मीट व्यापारियों पर हुए हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है। लैब रिपोर्ट में गोमांस की पुष्टि न होने के बावजूद पुलिस ने एक पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  इस कार्रवाई के विरोध में हिंदू संगठनों ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।

क्या है पूरा मामला

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के कई निर्दोष लोगों को झूठे मामलों में फंसाया गया है। उन्होंने मांग की कि वास्तविक दोषियों पर ही कार्रवाई होनी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान एसएसपी संजीव सुमन खुद आगे आए और प्रदर्शनकारियों को समझाया कि अगर कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। उन्होंने कहा कि जबरदस्ती दबाव बनाने की कोशिश सफल नहीं होगी। अगर बात करनी है तो शांतिपूर्वक कार्यालय में आएं।

आरोप लगाया कि पुलिस ने कई निर्दोष ग्रामीणों को परेशान

जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि प्रशासन की नाकामी के कारण यह घटना हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने कई निर्दोष ग्रामीणों को परेशान किया है। हरीश जादौन ने भी पुलिस जांच पर सवाल उठाए और निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।

अलहदापुर में खुद को गौरक्षक कहने वाले हिंदू संगठनों

आपको बता दें कि 25 मई को अलीगढ़ के अलहदापुर में खुद को गौरक्षक कहने वाले हिंदू संगठनों के लोगों ने कदीम, अली और अरबाज समेत चार युवकों की बेरहमी से पिटाई की थी। उनके ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया था। कथित गौरक्षकों का आरोप था कि युवक अपने वाहन में प्रतिबंधित मांस ले जा रहे थे। अगर पुलिस बल देर से पहुंचता तो लहूलुहान पीड़ितों की जान भी जा सकती थी। फिलहाल इस मामले में  अब  के विरोध में हिंदू संगठनों ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के कई निर्दोष लोगों को झूठे मामलों में फंसाया गया है।

 

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 2 June 2025, 7:43 PM IST