अलीगढ़ में घर के बाहर छात्र पर अचानक फायरिंग, छात्र गंभीर रूप से घायल; कौन और क्यों किया हमला?

अलीगढ़ के थाना गोरई इलाके में बाइक सवार दो हमलावरों ने कक्षा 10 के छात्र पुष्पेंद्र उर्फ प्रशांत पर घर के बाहर फायरिंग की। छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस जांच में जुटी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 9 December 2025, 9:20 AM IST
google-preferred

Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना गोरई इलाके में सोमवार की रात एक खौफनाक वारदात हुई। बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने कक्षा 10 के छात्र पुष्पेंद्र उर्फ प्रशांत पर गोली चला दी। घटना उसके घर के बाहर हुई, जब वह और उसके भाई दिनेश दोस्तों के साथ आग जलाकर सर्दी से राहत ले रहे थे।

छात्र गंभीर रूप से घायल

गोली लगने के बाद छात्र के चेहरे, हाथ और सीने पर छर्रे लगे। परिवार ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख उसे रात 10 बजे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इमरजेंसी ड्यूटी इंचार्ज डॉक्टर सचिन वर्मा ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद ही छात्र को रेफर किया गया।

अलीगढ़ में तेज रफ्तार का कहर: अज्ञात वाहन ने दो बाइकों को कुचला, मौके पर चीख-पुकार

हमलावर बाइक से आए और फरार हो गए

दिनेश ने बताया कि पहले हमलावर बाइक लेकर उनके पास से निकले थे। इसके कुछ समय बाद वह वापस आए और तमंचे से पुष्पेंद्र पर फायरिंग कर दी। दोनों ने अपना चेहरा ढक रखा था। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

छात्र गंभीर रूप से घायल

परिवार का कहना है- किसी से कोई विवाद नहीं

घटना के बाद परिवार और पड़ोसियों में खलबली मच गई। छात्र के दादा रामवीर सिंह ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है। घटना की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।

पुलिस जांच में जुटी, सीओ ने दी जानकारी

सीओ इगलास महेश कुमार ने पुष्टि की कि फायरिंग की सूचना मिलने के बाद वे घटनास्थल पर गए। उन्होंने बताया कि छात्र घर के बाहर आग ताप रहा था, तभी दो बाइक सवार आए और तमंचे से फायरिंग की। पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान के लिए सभी दिशा में कदम उठा रही है।

अलीगढ़ में तेज रफ्तार का कहर: अज्ञात वाहन ने दो बाइकों को कुचला, मौके पर चीख-पुकार

गांव में तनाव और सुरक्षा बढ़ाई गई

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू की। परिजन और ग्रामीण पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी बाइक सवारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 9 December 2025, 9:20 AM IST