

यूपी के अलीगढ़ में रविवार को एयरक्राफ्ट क्रैश होने से बड़ा हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अलीगढ़ में एयरक्राफ्ट क्रैश
अलीगढ़: जनपद में रविवार को एयरक्राफ्ट क्रैश होने से बड़ा हादसा हो गया। पूरा मामला धनीपुर एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर 3.10 बजे पायनियर फ्लाइंग क्लब का एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लैंडिंग के दौरान ही सोलो पायलट नियंत्रण खो बैठा। जिससे एयरक्राफ्ट रनवे से करीब 50 मीटर दूर दीवार से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया।
गनीमत ये रही कि एयरक्राफ्ट में आग नहीं लगी। सोलो पायलट सुरक्षित है। जांच के लिए नागर विमानन महानिदेशालय की टीम दिल्ली से रवाना हो गई है। फिलहाल सभी प्रशिक्षण उड़ानों पर रोक लगा दी है।
पायलट प्रशिक्षण उड़ान पर थे
रविवार को सोलो पायलट पर्व जैन प्रशिक्षण उड़ान पर थे। धनीपुर एयरपोर्ट से उन्होंने पनैठी और सिटी साइट में दो चक्कर लगाए। दूसरे चक्कर के दौरान ही पायलट रनवे पर एयरक्राफ्ट को लैंड कराना चाहता था। लैंडिंग न होती देख सोलो पायलट ने हवा में ही एयरक्राफ्ट को मोड़ना चाहा, ताकि दूसरी बार में लैंडिंग की जा सके।
इसी दौरान एयरक्राफ्ट अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया। एयरक्राफ्ट का दाहिना पहिया अलग हो गया। हादसे की जानकारी पर एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी मौके पर दौड़े। अग्निशमन यंत्र भी साथ ले गए। दमकल को भी सूचित कर दिया। गनीमत रही एयरक्राफ्ट में आग जैसी कोई घटना नहीं हुई। एयरक्राफ्ट के रिकॉर्डर बॉक्स को कब्जे में ले लिया है। डीजीसी की टीम पूरे मामले की जांच करेगी।
क्या होता है सोलो पायलट?
सोलो पायलट वह पायलट है, जो विमान को अकेले उड़ाता है, बिना किसी अन्य पायलट या यात्री के. यह एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण चरण है, जो पायलट को विमान संचालन में आत्मनिर्भर बनाता है और खुद को तनावपूर्ण स्थितियों से निपटने में मदद करता है।
12 एयरक्राफ्ट से 100 प्रशिक्षु ले रहे ट्रेनिंग
धनीपुर एयर पोर्ट पर पायनियर के अलावा चेतक और एविएशन फ्लाइंग क्लब रजिस्टर्ड हैं। फिलहाल चेतक और पायनियर फ्लाइंग क्लब में 100 प्रशिक्षु हैं। दोनों क्लब के पास 12 एयर क्राफ्ट हैं।