बचपन के दोस्तों से मिले अखिलेश यादव: आगरा के मिलिट्री स्कूल पहुंचे, कहा- यादें ताजा हो गईं

आगरा में धौलपुर मिलिट्री स्कूल के शताब्दी समारोह में पहुंचे अखिलेश यादव ने अपने बचपन की यादें साझा कीं और भाजपा पर तीखा हमला बोला। अमेरिका-चीन संबंध, GST, ट्रैफिक, वोटिंग अधिकारों और लोकतंत्र की रक्षा जैसे मुद्दों पर भी खुलकर बोले। पढ़िए इस कार्यक्रम की पूरी रिपोर्ट।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 7 September 2025, 12:46 PM IST
google-preferred

Agra: आगरा के मुगल होटल में आयोजित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के शताब्दी समारोह में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचते ही उन्होंने अपने स्कूल के दिनों की यादों को साझा किया और भावुक लहजे में कहा, “बचपन की यादें होती हैं, यादों का बचपन नहीं होता। उम्र के साथ यादें बड़ी होती जाती हैं और जिम्मेदारियां भी।”

मिलिट्री स्कूल को बताया जीवन का "प्रकाश स्तंभ"

उन्होंने मिलिट्री स्कूल को जीवन का "प्रकाश स्तंभ" बताते हुए कहा कि यही संस्थान देशप्रेम, अनुशासन, मानवता और जनसेवा का पहला पाठ पढ़ाते हैं। उन्होंने शिक्षकों और स्कूल को आभार प्रकट करते हुए कहा, “ऐसे शिक्षालय हमेशा राह दिखाते हैं, जैसे अंधेरे में दीपक।”

Akhilesh Yadav News: अब वक्त आ गया है बीजेपी हटाओ, देश बचाओ… इटावा में बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव

भाजपा पर साधा निशाना

कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर कहा, “यह टैरिफ भाजपा के मुंह पर तमाचा है। हमसे तो आप सवाल पूछते हैं, लेकिन बीजेपी नेताओं से पूछिए तो उनका मुंह बंद हो जाता है।”

अमेरिका से संबंध मजबूत करें, चीन से रहें चौकन्ना

भारत-चीन संबंधों पर उन्होंने कहा कि भारत को चीन से सावधान रहना चाहिए और अमेरिका के साथ रणनीतिक और व्यापारिक संबंध मजबूत करने चाहिए। अखिलेश ने कहा, “हमारे बच्चे पढ़ने के लिए आज भी सबसे ज्यादा अमेरिका जाते हैं, इसलिए वहां से रिश्ते मजबूत करना ज़रूरी है।”

अखिलेश यादव का बड़ा बयान: कहा- इस देश से भारत को खतरा, अमेरिका से रिश्ते पर दी प्रतिक्रिया

GST संशोधन को बताया सरकार की असफलता

केंद्र सरकार द्वारा हाल में किए गए GST संशोधन पर उन्होंने कहा, “इतने सालों बाद बदलाव का मतलब साफ है कि सरकार की नीति असफल रही। जनता से टैक्स लेकर सरकार ने किसके फायदे के लिए काम किया? अस्पताल, सड़क या बिजली में इसका उपयोग क्यों नहीं हुआ?” उन्होंने कहा कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ, बल्कि बढ़ा है।

आगरा में ट्रैफिक और मेट्रो को लेकर भी उठाए सवाल

अखिलेश ने आगरा की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि “स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले इस शहर में लोग घंटों ट्रैफिक में फंसे रहते हैं।” उन्होंने बताया कि समाजवादी सरकार के समय मेट्रो परियोजना को मंजूरी मिली थी, लेकिन BJP सरकार उसे अब तक आगे नहीं बढ़ा पाई।

"वोट बचाइए, संविधान बचाइए"

वोटिंग प्रक्रिया पर भी अखिलेश ने जनता को जागरूक करते हुए कहा, “वोट बचाइए, तभी लोकतंत्र बचेगा। वोट बचेगा तो संविधान, राशन कार्ड और नौकरी भी बचेगी।” उन्होंने कहा कि जनता को अब समझ आ गया है कि यह सरकार अपने ही फैसले पलटती रहती है।

Location :