अखिलेश का BJP पर निशाना, कहा- पहले इस्तेमाल करो, फिर बाहर करो; उपराष्ट्रपति चुनाव पर गरमाई सियासत

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 से पहले अखिलेश यादव ने BJP पर बड़ा हमला बोला है। विपक्ष ने अंतरात्मा से वोटिंग की अपील की, तो सत्ता पक्ष ने अपनी जीत तय बताई। इमरान मसूद और राजीव राय ने भी चुनाव को संविधान और आत्मा बचाने की लड़ाई बताया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 9 September 2025, 11:00 AM IST
google-preferred

Lucknow: उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 को लेकर देश की सियासत एक बार फिर गरमाई हुई है। मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा एक 'इस्तेमाल करो और बाहर करो' पार्टी है। पहले लोगों को इस्तेमाल करती है और फिर किनारे कर देती है।

“वोट अंतरात्मा के आधार पर होनी चाहिए”

सपा प्रमुख ने विपक्षी सांसदों से अपील की कि वे अपने वोट अंतरात्मा की आवाज पर दें। उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि उपराष्ट्रपति क्यों हटाए जा रहे हैं। जैसे ही वे उपराष्ट्रपति बनते हैं, उन्हें हटा दिया जाता है। इसका उदाहरण पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हैं। उनके इस बयान ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नए विवाद को जन्म दे दिया है।

विपक्ष के अन्य नेताओं के भी तीखे बयान

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के सांसद राजकुमार सांगवान ने दावा किया कि आज विपक्ष की अंतरात्मा जागेगी और एक बड़ी जीत होगी। भाजपा सिर्फ बहानेबाज़ी करती है। उनको सब पता लग जाएगा। जब जगदीप धनखड़ की अनुपस्थिति और स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठे, तो सांगवान ने कहा धनखड़ जी की तबीयत खराब है, वो जल्द स्वस्थ होकर सामने आएंगे।

अखिलेश का BJP पर निशाना

“ये चुनाव आत्मा बचाने का है”

सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने उपराष्ट्रपति चुनाव को “देश की आत्मा बचाने का चुनाव” करार देते हुए कहा कि इस चुनाव में अगर किसी की अंतरात्मा जागती है तो नतीजे बदल सकते हैं। बहुत सारे सांसदों की अंतरात्मा जागेगी। उनके इस बयान से यह स्पष्ट है कि विपक्ष को क्रॉस वोटिंग की उम्मीद है।

“संविधान को बचाने का आखिरी मौका”

समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने एनडीए के घटक दलों से अपील करते हुए कहा कि यह उनका आखिरी मौका है। वे तय करें कि उन्हें ऐसे व्यक्ति का समर्थन करना है जो संविधान की रक्षा करता है या ऐसे व्यक्ति का, जो नफरत फैलाता है। राजीव राय का यह बयान सीधे तौर पर भाजपा के समर्थन वाले उम्मीदवार के खिलाफ है।

NDA बनाम INDIA गठबंधन

• NDA को इस चुनाव में बहुमत की उम्मीद है लेकिन विपक्ष (INDIA गठबंधन) का दावा है कि कई सांसद क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं।
• उपराष्ट्रपति चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्य मतदान करते हैं।
• NDA के पास संख्यात्मक बढ़त है, लेकिन विपक्ष नैतिक आधार पर चुनाव जीतने का दावा कर रहा है।

Location :