फतेहपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर के पास से मीट की दुकान हटाने की रखी मांग, जानें पूरा मामला

फतेहपुर में मीट की दुकान को हटाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई और स्थानीय ग्रामीणों ने आवाज बुलंद की। पढ़ें पूरी खबर

फतेहपुर:  उत्तर प्रदेश के  फतेहपुर के नगर पंचायत असोथर के बौडर वार्ड स्थित हनुमान मंदिर के पास संचालित हो रही मीट की दुकान को हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई और स्थानीय ग्रामीणों ने आवाज बुलंद की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दुकान संचालक बिना लाइसेंस के अवैध रूप से मछली और मुर्गा काटता है तथा उसके अवशेष मंदिर के आसपास फेंक देता है। इससे पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैलती है और राहगीरों, स्कूली बच्चों तथा श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

क्या है पूरा मामला

ग्रामीणों ने बताया कि जब दुकान हटाने के लिए संचालक मोहम्मद मकदूम से कहा गया तो उसने उल्टा धमकी देते हुए कहा कि दुकान किसी भी हाल में नहीं हटेगी, यहीं चलेगी और “जो करना हो कर लो” जैसी आपत्तिजनक बातें कहीं। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर असोथर थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी।

महोबा में फसल बीमा घोटाला: कंपनी ने किसानों के साथ किया करोड़ों का धोखा, आरोपियों को जेल भेजने की मांग

आधा सैकड़ा लोग मौजूद

जानकारी के मुताबिक, इस दौरान प्रतीक शुक्ला छात्र शक्ति, तहसील संयोजक(अभाविप), आकाश तिवारी नगर उपाध्यक्ष (अभाविप), सोनू सभासद वार्ड नंबर -3, सुशील, केशवचंद्र, गंगा प्रसाद, रामनरेश, घनश्याम, रामसुमेर, संतोष, रामप्रताप, राकेश, रामभवन, रमेश, बच्चा कुमार, अरविंद्र, अवधेश सोनी सहित आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं की तहरीर

इस संबंध में थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं की तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराई जा रही है। यदि दुकान बिना लाइसेंस के पाई जाती है तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करते हुए मंदिर के पास से अवैध मीट दुकान को हटवाया जाएगा।

गणेश चतुर्थी पर भक्ति में खलल: पूजा पंडाल में मोरंग माफियाओं की दबंगई, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

 

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 29 August 2025, 7:50 PM IST