अजरौली हत्याकांड: बुजुर्ग किसान की हत्या पर भड़की सरदार सेना, कलेक्ट्रेट का घेराव

फतेहपुर के अजरौली गांव में बुजुर्ग किसान की हत्या के मामले ने उग्र रूप ले लिया है। 26 अगस्त की रात गांव निवासी श्याम पांडेय ने धारदार हथियार से किसान केशपाल पटेल की हत्या कर दी थी। इस हमले में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनका इलाज प्रयागराज में जारी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Fatehpur: फतेहपुर के अजरौली गांव में बुजुर्ग किसान की हत्या के मामले ने उग्र रूप ले लिया है। 26 अगस्त की रात गांव निवासी श्याम पांडेय ने धारदार हथियार से किसान केशपाल पटेल की हत्या कर दी थी। इस हमले में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनका इलाज प्रयागराज में जारी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लेकिन अब पुलिस पर आरोपी को बचाने के आरोप लग रहे हैं। शनिवार को इस घटना के विरोध में सरदार सेना के नेतृत्व में बड़ा प्रदर्शन हुआ। यूपी के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नहर कालोनी से जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। हालात को देखते हुए कलेक्ट्रेट गेट बंद कर दिया गया और भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

वाराणसी से आए सरदार सेना के प्रभारी घनश्याम पटेल और सतेंद्र पटेल ने कहा कि पुलिस आरोपी को बचाने के लिए उसकी मानसिक स्थिति का हवाला दे रही है, जबकि वह पूरी तरह होश में था। उन्होंने मांग की कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए, उसके घर पर बुलडोजर चलाया जाए। साथ ही मृतक परिवार को 1 करोड़ रुपये और घायलों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने की भी मांग की गई।

Location :