

महोबा रोडवेज परिसर में संविदा परिचालकों ने ड्यूटी न मिलने और बस मालिकों की अवैध वसूली के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि रुपए न देने पर उन्हें बसों पर नहीं भेजा जाता।
रोडवेज परिसर में हंगामा
Mahoba: महोबा जनपद के रोडवेज परिसर में शनिवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब संविदा परिचालकों ने ड्यूटी न मिलने और अनुबंधित बस मालिकों की मनमानी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन ने न सिर्फ पूरे परिसर में अफरा-तफरी मचा दी, बल्कि एक बार फिर परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रदर्शनकारी संविदा परिचालकों ने आरोप लगाया कि बस मालिक उनसे ड्यूटी पर भेजने के एवज में अवैध रूप से पैसे की मांग करते हैं। जो कर्मचारी यह राशि देने में असमर्थ हैं, उन्हें बसों पर ड्यूटी नहीं दी जाती। यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अभी तक न तो परिवहन विभाग ने कोई कार्रवाई की है और न ही स्थानीय प्रशासन ने हस्तक्षेप किया है।
इस पूरे मामले में महिला संविदा परिचालकों की स्थिति सबसे दयनीय बन गई है। महिलाओं का कहना है कि उनका पूरा घर इसी आय पर निर्भर है और अब ड्यूटी न मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कुछ महिला कर्मचारियों ने बताया कि बस मालिक उनके साथ अभद्र व्यवहार भी करते हैं और शिकायत करने पर उन्हें ड्यूटी से ही बाहर कर दिया जाता है।
महोबा रोडवेज परिसर
सोनभद्र में गिट्टी लदे ट्रक पर पुलिस कर्मियों पर पथराव, वीडियो वायरल, कार्रवाई तय?
कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे रोडवेज परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन और परिवहन विभाग से अपील की कि वह इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करें और सभी संविदा कर्मचारियों को समान अवसर दें।
Chamoli News: जंगली सुअरों के हमले से 60 वर्षीय महिला लहूलुहान, हायर सेंटर रेफर, वन विभाग ने की मदद
प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने यह भी मांग की कि महिलाओं के लिए विशेष ड्यूटी आरक्षित की जाए और उनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न किया जाए। साथ ही, डिपो से अनुबंधित सभी बस मालिकों पर निगरानी रखी जाए और अवैध वसूली में लिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई हो।