Agra Drugs Smuggling: तीन करोड़ का गांजा बरामद, अंतराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

आगरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 2 June 2025, 6:29 PM IST
google-preferred

आगरा: जनपद के थाना सिकंदरा पुलिस टीम SOG सर्विलांस नगर जोन ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें अवैध मादक पदार्थ यानी गांजे की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है, पुलिस ने हीरालाल की प्याऊ से तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किये है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ यानी गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह लोग कम दामों में गांजा खरीदते थे और धन लाभ कमाने के चक्कर में आगरा सहित अलग अलग स्थानों बेच दिया करते थे, पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप को पकड़ा है। एडिशनल डीसीपी आदित्य कुमार व एसीपी हरी पर्वत विनायक भोंसले के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है।

बड़े ही शातिराना अंदाज में यह लोग गांजे को एक जगह से दूसरी जगह ले जाते थे, जिसमें ट्रक ड्राइवर की सीट के पीछे एक अलग से जगह बनाई जाती थी, जिसमें गांजा छिपाकर लाया जाता था जिससे कि किसी को पता ना चले कि इस ट्रक में आखिर क्या है। पीछे से ट्रक खाली ही दिखाई देता था, यह लोग एक संगठित गिरोह बनाकर गांजे की तस्करी करते थे, उड़ीसा से गांजा लाया जाता था और आगरा सहित अन्य स्थानों पर इसकी सप्लाई की जाती थी। इस गिरोह के 3 सदस्य पुलिस की हत्थे चढ़ गए हैं, इनके अन्य साथी फरार हैं, उनकी भी तलाश जारी है, इस गिरोह के छह अभियुक्त अभी फरार चल रहे वंचित हैं, उनकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

पूरे मामले को लेकर डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने जानकारी दी है गांजे की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्त हीरालाल की प्याऊ के पास से गिरफ्तार किए गए हैं, इनके कब्जे से लगभग 494 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है। घटना में प्रयुक्त 1 ट्रक, 1 कार, 7 मोबाइल फोन, व अन्य सामान बरामद हुआ है, डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने पूरे मामले को लेकर जानकारी दी है, इस मामले में छह अभियुक्त वांछित हैं, उनकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी, एडिशनल डीसीपी आदित्य कुमार व एसीपी हरी पर्वत विनायक भोंसले के नेतृत्व में ऑपरेशन लगातार जारी है।

Location : 

Published :