Agra Brother Murder: तीन भाइयों में हुआ खूनी संघर्ष, एक की गई जान, यह वजह आई सामने

उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार की रात तीनों भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2025, 2:41 PM IST
google-preferred

आगरा: जनपद के थाना फतेहपुर सीकरी से हैरान करने वाली वारदात सामने आई है, जहां तीन भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। इस संघर्ष में एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसके बाद परिवार के लोगों ने उसका अंतिम संस्कार करने की जगह बर्बरता की हदों को पार कर दिया। उसकी लाश को ले जाकर गांव के बाहर फेंक दिया और आग लगा दी। आग की लपटों के साथ लाश जल गई।

फतेहपुर सीकरी के ग्राम दुल्हारा में सोमवार रात नेहनू , रणवीर और मनोज पुत्रगण हरिभान सिंह में विवाद हो गया। इस विवाद में लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। झगड़े में मझले भाई रणवीर की मौत हो गई। परिवार वालों ने युवक की मौत के बाद शव को गांव के बाहर लगे बिटोरे में रखकर फूंक दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। नहनू की पत्नी द्वारा भी दो-तीन दिन पूर्व ही एक प्रार्थना पत्र थाने में दिया था, जिसकी थाना पुलिस जांच कर रही थी। वहीं रणवीर द्वारा भी भाइयों के खिलाफ एक तहरीर सोमवार रात थाना पुलिस को दी गई थी। तीन महीने पहले भी तीनों भाइयों में घरेलू विवाद हुआ था।

बताया गया है कि थाने में तहरीर देकर आने की जानकारी के बाद सोमवार रात तीनों भाइयों में फिर से विवाद शुरू हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे और धारदार हथियारों के साथ भाई-भाई एक दूसरे की जान लेने के लिए टूट पड़े। हमले में रणवीर सिंह को गंभीर चोट आई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया ने बताया कि जिस जगह शव को फूंक दिया, वहां से अवशेषों को निकाल कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया जाएगा। आगे की कानूनी कार्रवाई जल्द की जाएगी।

Location :