बागपत में बीवी की हत्या के बाद शव के पास बैठा रहा पति, साली को कॉल कर कहा- तेरी बहन को बहुत…

एक व्यक्ति ने अपनी साली साहिबा को कॉल किया और बोला कि मेरे तेरी बहन का सफाया कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 April 2025, 3:44 PM IST
google-preferred

बागपत: शहर के घनश्यामदास मार्ग स्थित बर्फ खाने के पीछे एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां खालिद नामक युवक ने अपनी पत्नी आसमा की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद खालिद खुद थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। दंपती के सात बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वारदात से पहले साली को किया था कॉल

हत्या से पहले खालिद ने अपनी साली साइस्ता को फोन कर वारदात की जानकारी दी। फोन पर उसने कहा, “हैलो… तेरी बहन को बहुत समझाया, लेकिन वो मानी नहीं, अब मैंने उसकी हत्या कर दी और थाने जा रहा हूं।” यह सुनकर साइस्ता तत्काल बहन के घर पहुंची और पुलिस को सूचना दी।

साली ने पुलिस को बताई सच्चाई

साइस्ता ने बताया कि खालिद आए दिन आसमा के साथ मारपीट करता था और उसके चरित्र पर भी शक करता था। उन्होंने कई बार खालिद को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। साइस्ता का कहना है कि खालिद पहले भी आसमा की हत्या की धमकी दे चुका था।

7 बच्चे हुए अनाथ

खालिद ने पुलिस को बताया कि उसने शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे पत्नी की हत्या की। इसके बाद घर आए बच्चों को बाहर निकाल दिया और खुद शव के पास बैठकर रोता रहा। उसने बताया कि उसे पत्नी की हत्या का कोई पछतावा नहीं है, लेकिन वह अपने बच्चों के भविष्य को लेकर दुखी है। फिलहाल पुलिस ने खालिद को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

Location :