रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य की आरेडिका के साथ बैठक, फोर्ज्ड व्हील उत्पादन 80 हजार प्रतिवर्ष करने का लक्ष्य

रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य पंकज ने कोच एवं फोर्ज्ड व्हीलों के उत्पादन के संबंध में आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा तथा उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। डाइनामाइट न्यूज़ में पढिये पूरी खबर

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य (उत्पादन इकाई) संजय कुमार पंकज ने दौरा किया। इस दौरान पंकज ने कोच एवं फोर्ज्ड व्हीलों के उत्पादन के संबंध में आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा तथा उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में हुई ये खास बात
बैठक के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम आरेडिका एवं फोर्ज्ड व्हील प्लाण्ट के द्वारा पिछले वर्ष किये गये रिकार्ड उत्पादन के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने फोर्ज्ड व्हील प्लाण्ट में पहियों के उत्पादन को इस साल 60 हजार करने एवं इसको क्रमशः हर वर्ष बढ़ाते हुए 80 हजार एवं इससे अधिक पहियों के उत्पादन तक ले जाने के लिए निर्देशित किया।

अपर सदस्य ने नई मशीनों की संचालन प्रणाली का किया अवलोकन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, अपर सदस्य ने शेलशॉप, बोगीशॉप, व्हीलशॉप एवं फर्निशिंगशॉप आदि का निरीक्षण किया। शेलशॉप में निरीक्षण के दौरान कोच वेल्डिंग की गुणवत्ता, साइडवाल, लेजर कटिंग मशीन, कोच रूफ वेल्डिंग, आदि को बारीकी से समझा तथा मशीनों की कार्य दक्षता का अवलोकन किया। यही नहीं इन मशीनों पर कार्यरत कर्मचारियों से मशीन की कार्यप्रणाली के संबंध में बातचीत की। विशेष रूप से आरेडिका में लगी नई मशीनों की संचालन प्रणाली का अवलोकन किया।

उच्च अधिकारियों से किया विचार विमर्श
पंकज ने फिनिशिंग शॉप के दौरे के दौरान सामान्य यात्रियों के सफर के लिए बनने वाले दीन दयालु, स्लीपर कोचों को देखा एवं वन्देभारत कोच के प्रोटोटाइप कोच का निरीक्षण किया। आगे इसी क्रम में फोर्ज्ड व्हील प्लाण्ट का दौरा किया फोर्ज्ड व्हीलों के उत्पादन को बढाने एवं प्लाण्ट की अवसंरचना के विकास के संबंध में उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श किया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे ये लोग
इस अवसर पर आरेडिका के पीसीएमई विवेक खरे, पीसीएमएम राजीव खण्डेलवाल, पीएफए बीएल मीना, पीसीईई मनोज कुमार जिंदल, पीसीई सत्य प्रकाश यादव, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी अकमल वदूद, पीसीपीओ रूपेश श्रीवास्तव, पीसीएमओ डा आभा जैन एवं फोर्ज्ड व्हील प्लांट के प्रधान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल प्रियदर्शी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य (उत्पादन इकाई) संजय कुमार पंकज का यह दौरा एकदम शानदार रहा और उन्होंने अच्छे से हर चीज का अवलोकन किया। यही नहीं, उन्होंने बैठख के दौरान कई मुख्य विषयों पर चर्चा की।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 25 May 2025, 11:05 AM IST

Advertisement
Advertisement