Accident in UP: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, ई-रिक्शा चालक की मौत

यूपी के फतेहपुर में शनिवार को भयानक सड़क हादसे की खबर है। एक बाइक ने ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी जिससे चालक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 20 December 2025, 1:46 PM IST
google-preferred

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में शनिवार को एक दिलदहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। शहर के व्यस्ततम ज्वालागंज चौराहे के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया और उसके परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

फतेहपुर हाईवे पर लुटेरों का कहर: नकाबपोश बदमाशों ने ट्रक पर सुबह-सुबह धावा बोलकर उड़ाया सामान; जानें पूरा मामला

हादसे के वक्त चौराहे पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी अधिक थी, जिसके कारण चालक अपना संतुलन खो बैठा और सीधे ई-रिक्शा से जा टकराया। टक्कर लगते ही चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी और रिक्शा चालक को बाहर निकालने की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे कर यातायात सुचारू कराया।

Uttar Pradesh: फतेहपुर में अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस बाइक सवार की पहचान करने और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच में जुट गई है।

खबर अपडेट हो रही है...

 

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 20 December 2025, 1:46 PM IST