

यूपी के सोनभद्र जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रात में बाइक चलाते समय दर्दनाक हादसा हो गया और एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
Sonbhadra: जिले के चोपन थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार रात लगभग 12 बजे हुआ, जब भगवान दास गौड़ नामक युवक अपनी तेज रफ्तार बाइक से नियंत्रण खो बैठा और गंभीर रूप से घायल हो गया। परास पानी के समीप हुई इस दुर्घटना ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक की पहचान भगवान दास गौड़ पुत्र सोमार गौड़ निवासी गुरमुरा के रूप में हुई है। वह अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक (नंबर: UP 64 BB 8603) से गुरमुरा से तेल गुड़वा की ओर जा रहे थे। रास्ते में परास पानी के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई, जिससे वे बुरी तरह गिर पड़े। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हो गया।
दुर्घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बिना देर किए घायल भगवान दास को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोपन पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों का कहना है कि सिर में लगी गहरी चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। भगवान दास के चाचा संदीप कुमार गोंड ने 10 जुलाई को चोपन थाने में लिखित रूप में घटना की सूचना दी। इस पर थाना चोपन के वरिष्ठ उपनिरीक्षक (एसएसआई) उमाशंकर यादव ने बताया कि पुलिस को लिखित सूचना प्राप्त हो गई है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने आगे बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की समस्या नहीं है और यातायात भी सामान्य रूप से संचालित हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है।
भगवान दास गौड़ की असमय मृत्यु से परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों और परिचितों का कहना है कि वह एक मेहनती और मिलनसार युवक था। उसकी असामयिक मृत्यु ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है।