

जिले के निचलौल क्षेत्र में इंटरमीडिएट के छात्र पर कुछ मनबढ़ युवकों ने घात लगाकर जानलेवा हमला कर दिया। छात्र को पंच से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। फिलहाल उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में चल रहा है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। जानिए पूरी खबर
छात्र पर युवको का हमला
Maharajganj: निचलौल क्षेत्र में मंगलवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गई जब स्कूल से लौट रहे इंटरमीडिएट छात्र पर कुछ युवकों ने हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। मामला चमनगंज नहर पुल के पास का है, जहां पहले से घात लगाए बैठे मनबढ़ युवकों ने छात्र को रोककर जानलेवा हमला किया।
मिली जानकारी के अनुसार, मसीह सेवाश्रम स्कूल में पढ़ाई कर घर लौट रहा छात्र अभिषेक भारती जैसे ही नहर पुल के पास पहुंचा, तभी वहां पहले से मौजूद आरोपियों ने उसे घेर लिया। हमलावरों ने हाथ में पहने पंच से वार कर छात्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
अचानक हुए हमले से छात्र चीखने लगा, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे किसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही छात्र की मां भी अस्पताल पहुंची और बेटे की हालत देख कर बेसुध हो गई। इधर हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है और लोग इस वारदात से आक्रोशित भी नजर आए।
Anupama serial Update: अनुपमा सीरियल में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, शाह हाउस में मचेगा हंगामा
इस मामले पर थानाध्यक्ष निचलौल अखिलेश वर्मा ने बताया कि शिकायत मिली है, तहरीर मिलने के बाद जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।