गोरखपुर: खजनी के हरदीचक में RCC कार्य में धांधली का आरोप, ग्रामीणों का विरोध

  खजनी विकास खंड की ग्रामसभा हरदीचक में चल रहे RCC निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता के आरोपों ने जोर पकड़ लिया है। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर:  खजनी विकास खंड की ग्रामसभा हरदीचक में चल रहे RCC निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता के आरोपों ने जोर पकड़ लिया है। ग्रामीणों ने गुणवत्ता की अनदेखी और मानकों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए विरोध तेज कर दिया है। उनका कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में भी कार्य नियम-विरुद्ध ढंग से हो रहा है, जिससे विकास कार्यों की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

ग्रामीणों ने बताया कि RCC कार्य में बिना जमीन की कुटाई और आवश्यक तैयारी के निर्माण किया जा रहा है, जो नियमों की अवहेलना तो करता ही है, साथ ही कार्य की टिकाऊपन पर भी संदेह पैदा करता है। गुस्साए ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई है।

ग्राम प्रधान ने फोन पर किया दावा

ग्राम सचिव रोशन सिंह ने मीडिया को बताया, “शिकायत की जांच की जाएगी और यदि अनियमितता पाई गई तो कार्य तत्काल रोका जाएगा।” हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि आश्वासनों के बावजूद कार्य तेजी से जारी है। दूसरी ओर, ग्राम प्रधान ने फोन पर दावा किया कि “कार्य खड़ंजे पर हो रहा है और इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है।”

ग्रामीणों से वीडियो सहित शिकायत

ग्राम सचिव ने यह भी बताया कि ग्रामीणों से वीडियो सहित शिकायत मिली है और जूनियर इंजीनियर (JE) को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है। यदि कार्य मानकों के विपरीत पाया गया तो मेजरमेंट बुक (MB) में उसी अनुसार कार्रवाई होगी।

पारदर्शी और मानक के अनुरूप

ग्रामीणों का कहना है कि वे विकास के खिलाफ नहीं, बल्कि चाहते हैं कि कार्य पारदर्शी और मानक के अनुरूप हो। उनका आरोप है कि भ्रष्टाचार और धांधली से सरकार की विकास योजनाएं प्रभावित होंगी।

अधिकारियों की जवाबदेही पर सवाल

अब सवाल यह है कि प्रशासन ग्रामीणों की शिकायतों पर कितनी गंभीरता दिखाएगा और दोषियों पर क्या कार्रवाई होगी। फिलहाल, हरदीचक में विकास कार्यों को लेकर उठा विवाद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की जवाबदेही पर सवाल उठा रहा है।

भीलवाड़ा में रिश्वतखोरी का बड़ा खुलासा, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता रंगे हाथों गिरफ्तार

 

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 24 September 2025, 3:28 PM IST