

शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 69वीं तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता सत्र 2025-26 का आयोजन बुधवार को स्थानीय विद्यालय परिसर में प्रारम्भ हुआ। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 69वीं तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता सत्र 2025-26 का आयोजन बुधवार को स्थानीय विद्यालय परिसर में प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर पूरे तहसील क्षेत्र के इंटर कॉलेजों की खेल प्रतिभाओं ने दमखम दिखाते हुए कबड्डी के मैदान में शानदार प्रदर्शन किया।
आत्मविश्वास और टीम भावना को भी विकसित
जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूती देता है बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी विकसित करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण अंचल के छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं।
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त
जानकारी के मुताबिक, विशिष्ट अतिथि विट्टू राय (जिला पंचायत सदस्य), पंकज सिंह (प्रधानाचार्य बहुरीपार) तथा वाचस्पति शुक्ल (प्रधानाचार्य रामपुर पाण्डेय) ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों में सक्रिय भागीदारी से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होता है।
दांव-पेच और चपलता से दर्शकों को रोमांचित
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सिंह ने की तथा संचालन अभिषेक सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में तहसील के विभिन्न माध्यमिक व इंटर कॉलेजों से आए कुल 17 विद्यालयों की बालक एवं बालिका टीमों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पूरे दिन चले इस आयोजन में खिलाड़ियों ने दांव-पेच और चपलता से दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
दर्शकों की भारी भीड़
विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक दिवाकर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का सफल संचालन हुआ। साथ ही विद्यालय के अन्य शिक्षकगणों एवं वरिष्ठजनों की सक्रिय भूमिका ने कार्यक्रम को आकर्षक और अनुकरणीय बना दिया। आयोजन स्थल पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी रही, जिसने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
वक्ताओं ने खिलाड़ियों को संदेश
प्रतियोगिता के अंत में विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर वक्ताओं ने खिलाड़ियों को संदेश दिया कि वे खेल को जीवन का नियमित हिस्सा बनाएं और अनुशासन, निष्ठा व मेहनत को अपनाकर भविष्य में जिले, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराएं। इस तरह 69वीं तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता खेल भावना, उत्साह और उमंग के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
गोरखपुर से राष्ट्रीय पोषण माह का आगाज़, महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने रैली को दिखाई हरी झंडी