गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, इन मुद्दों को लेकर उठाई मांग

गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी ने जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 June 2025, 3:55 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बिजली के बढ़े हुए दामों और बार-बार होने वाली बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की और बिजली दरों में की गई वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ तीखे नारे लगाए और जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन सौंपा।

75 जिलों में हो रहे प्रदर्शन

वहीं आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बताया कि बढ़े हुए बिजली बिलों ने आम जनता की आर्थिक स्थिति को और कमजोर कर दिया है। उन्होंने कहा कि न केवल बिजली के दामों में बेतहाशा वृद्धि की गई है, बल्कि बार-बार होने वाली बिजली कटौती ने भी लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। गर्मी के मौसम में बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि यह प्रदर्शन केवल गाजियाबाद तक सीमित नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक साथ आयोजित किया जा रहा है।

सरकार पर लगाया आरोप

इसके अलावा, प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आम जनता की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी की है, जिसका खामियाजा गरीब और मध्यम वर्ग को भुगतना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।

मांग पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

वहीं जिला अध्यक्ष ने ये भी कहा कि बिजली के बढ़े हुए दाम और रोजमर्रा की कटौती ने लोगों का जीवन दूभर कर दिया है। सरकार को तुरंत बिजली दरों में कमी करनी होगी और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करनी होगी। हमारा यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं। उन्होंने यह भी बताया कि आम आदमी पार्टी जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए सड़कों पर उतर चुकी है और यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश में एकजुटता के साथ आयोजित किया जा रहा है।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर इकट्ठा होकर नारेबाजी की और बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती की समस्या को हल करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। साथ ही, बिजली बिलों में पारदर्शिता और उचित दरों की मांग भी की गई। इस दौरान, प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और जिला प्रशासन ने ज्ञापन स्वीकार किया।

Location : 

Published :