

महराजगंज जनपद के विसोखोर गांव निवासी उमेश भारती की तमिलनाडु की एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम के दौरान भारी रैक गिरने से मौत हो गई। छह महीने पहले रोजगार के लिए घर से गए उमेश की असामयिक मृत्यु से गांव में मातम पसरा हुआ है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Maharajganj: तमिलनाडु में रोजी-रोटी कमाने गए महराजगंज जिले के एक युवक की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। यह दुखद घटना 31 जुलाई को हुई, जब विसोखोर गांव निवासी उमेश भारती (पुत्र श्याम सुंदर भारती) तमिलनाडु की एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम कर रहे थे। काम के दौरान अचानक एक भारी रैक उनके ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, फैक्ट्री में मौजूद साथियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह खबर जैसे ही गांव पहुंची, वहां मातम का माहौल छा गया।
बेहतर भविष्य की चाह में गया था दूर प्रदेश
जानकारी के अनुसार, उमेश भारती करीब छह महीने पहले ही तमिलनाडु गए थे। घर की आर्थिक स्थिति कमजोर थी और अपने परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए उन्होंने गांव छोड़कर बाहर काम करने का निर्णय लिया था। प्लाईवुड फैक्ट्री में वह मजदूरी कर रहे थे। लेकिन दुर्भाग्यवश, रोज की तरह 31 जुलाई की सुबह जब वह काम पर गए, तो यह दिन उनके जीवन का आखिरी दिन बन गया।
शव पहुंचते ही गांव में कोहराम
वहीं फैक्ट्री प्रबंधन ने उमेश का शव एम्बुलेंस से गांव भेजा, जो सोमवार सुबह विसोखोर गांव पहुंचा। शव देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। गांव के लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। जानकारी के अनुसार, मृतक की पत्नी बेसुध है और उनके तीन छोटे बच्चे अब अनाथ हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उमेश बहुत ही मेहनती और मिलनसार व्यक्ति थे। घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने दूर प्रदेश जाकर काम करने का निर्णय लिया था, ताकि बच्चों और परिवार का बेहतर जीवन सुनिश्चित कर सकें। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
गांव में शोक की लहर
गांव के बुजुर्गों और परिजनों की उपस्थिति में आज उमेश का अंतिम संस्कार गांव में ही किया जाएगा। इस हादसे ने न सिर्फ एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उमेश भारती के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके।