रोजगार की तलाश में तमिलनाडु गया महराजगंज के युवक की फैक्ट्री हादसे में मौत, गांव में पसरा मातम
महराजगंज जनपद के विसोखोर गांव निवासी उमेश भारती की तमिलनाडु की एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम के दौरान भारी रैक गिरने से मौत हो गई। छह महीने पहले रोजगार के लिए घर से गए उमेश की असामयिक मृत्यु से गांव में मातम पसरा हुआ है।