हिंदी
नागपुर के बुटीबोरी एमआईडीसी में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। अवाडा कंपनी में टैंक टावर गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुटी है।
बुटीबोरी एमआईडीसी में बड़ा हादसा (Img: Google)
Nagpur: महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बुटीबोरी एमआईडीसी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां अवाडा कंपनी के परिसर में निर्माणाधीन पानी की टंकी गिरने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मुताबिक, बुटीबोरी एमआईडीसी में स्थित अवाडा इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में सोलर पैनल निर्माण से जुड़ा काम चल रहा था। इसी दौरान कंस्ट्रक्शन साइट पर बनी एक विशाल पानी की टंकी अचानक भरभराकर नीचे गिर गई। टंकी के नीचे काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए।
नोएडा में बम धमकी से मचा हड़कम, दो बड़े स्कूलों को उड़ाने की धमकी, पढ़िए पूरी खबर
इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया। मलबे के नीचे कुछ मजदूर फंसे हो सकते हैं। जिसको लेकर रेस्क्यू टीम मलबा हटाने का काम कर रही है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे के आसपास हुई। फैक्ट्री परिसर में बनी पानी की टंकी काफी बड़ी थी। उसके गिरने से भारी नुकसान हुआ। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
No related posts found.