

बाराबंकी के हैदरगढ़ क्षेत्र में एक युवक को सांप ने काटा तो उसने सूझबूझ दिखाते हुए न सिर्फ खुद को संभाला बल्कि उस सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर अस्पताल भी पहुंच गया। युवक की बहादुरी से जहां इलाज में मदद मिली, वहीं अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
डिब्बे में बंद सांप लेकर अस्पताल पहुंचा युवक
Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक हैरान कर देने वाली और साहसिक घटना सामने आई है। थाना सुबेहा क्षेत्र के अंतर्गत पट्टी वार्ड निवासी गुरू प्रसाद नामक युवक को सोमवार की शाम एक जहरीले सांप ने काट लिया। लेकिन भयभीत होने के बजाय युवक ने अद्भुत सूझबूझ दिखाते हुए न केवल सांप को पकड़ा, बल्कि डिब्बे में बंद कर अस्पताल भी पहुंच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुरू प्रसाद अपने घर में घरेलू कामकाज कर रहे थे, तभी अचानक उनकी उंगलियों में एक जहरीले सांप ने दंश मार दिया। आमतौर पर जहां लोग घबरा जाते हैं, वहीं गुरु प्रसाद ने पहले सांप की पहचान की और उसे प्लास्टिक डिब्बे में बंद कर लिया। उसके बाद परिजनों को जानकारी दी और सभी लोग मिलकर सांप समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हैदरगढ़ पहुंचे।
अस्पताल में मची अफरा-तफरी
जब परिजन अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को बताया कि युवक को सांप ने काटा है, तो यह एक सामान्य मामला लगा। लेकिन जैसे ही उन्होंने डिब्बा दिखाया और उसमें जिंदा सांप नजर आया, अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और मरीजों के बीच हड़कंप मच गया चिकित्सकों ने तुरंत डिब्बा न खोलने की हिदायत दी और इलाज शुरू कर दिया। डॉ. प्रियांश ने बताया कि फिलहाल इलाज चल रहा है, अगर स्थिति में सुधार नहीं होता तो पीड़ित को जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा।
इलाके में चर्चा का विषय बनी घटना
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के बीच गुरू प्रसाद की सूझबूझ और हिम्मत की जमकर सराहना हो रही है। आमतौर पर सर्पदंश की स्थिति में लोग घबराहट में गलत फैसले ले लेते हैं, लेकिन इस युवक ने खुद को भी बचाया और चिकित्सकों को सटीक जानकारी भी उपलब्ध कराई, जिससे इलाज में सहायता मिली।
डॉक्टरों ने भी सराहा प्रयास
अस्पताल स्टाफ ने भी इस प्रयास को अभूतपूर्व और मददगार बताया। डॉक्टरों का कहना है कि अगर मरीज द्वारा लाया गया सांप ज़िंदा या पहचान योग्य हो, तो इससे एंटीवेनम देने में सटीकता और समय दोनों बचते हैं। बाराबंकी के गुरू प्रसाद ने एक अनोखा उदाहरण पेश किया है कि साहस, सूझबूझ और संयम से कैसे कठिन परिस्थितियों पर काबू पाया जा सकता है।