

देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के शीतल माझा गांव में सर्पदंश से एक युवक की मृत्यु हो गई। युवक को रात के समय जहरीले सांप ने उसे डस लिया। इलाज के बावजूद उसकी जान नहीं बच पाई। परिवार में शोक की लहर है।
मृतक अभिषेक साहनी (फाइल फोटो)
Deoria: देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शीतल माझा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक 20 वर्षीय युवक अभिषेक साहनी की सांप के काटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अभिषेक साहनी अपने परिवार का कमाऊ पुत्र था, जो कुछ दिनों के लिए अपने गांव आया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अभिषेक शनिवार की रात अपने दादा के ब्रह्भोज में सम्मिलित हुआ था और भोजन के बाद सो गया। रात को उसे जहरीले सांप ने काट लिया, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई।
अभिषेक की स्थिति बिगड़ने पर परिजन उसे पास के अस्पतालों में लेकर गए, लेकिन जहरीले सांप का विष शरीर में फैल चुका था। मऊ, दोहरीघाट और सती मैया जैसे स्थानों पर इलाज कराने के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। रविवार दोपहर करीब 1 बजे उसने अंतिम सांस ली।
कन्नौज में हिंसक टकराव: गाली-गलौज का विरोध बना विवाद की वजह, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना की सूचना पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमॉर्टम के लिए शव को ले जाने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने शव ले जाने से मना कर दिया। परिवार में मातम का माहौल है और सभी सदस्य गहरे शोक में डूबे हुए हैं। अभिषेक साहनी के पिता और अन्य परिजन इस अकस्मात घटना से टूट चुके हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, अभिषेक का घर गुर्रा नदी के किनारे स्थित है, जहां इन दिनों नदी का जलस्तर बहुत बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने के कारण घर में पानी घुसने की स्थिति बन गई थी और पानी के साथ कीड़े-मकोड़े भी घर में प्रवेश कर गए थे, जिनमें से एक जहरीला सांप भी था, जिसने अभिषेक को काट लिया।
अभिषेक के पिता ने बताया कि वह परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था और भगवान ने उसे अपनी गोदी में समा लिया। उनकी मौत से परिवार और गांव के लोग पूरी तरह से हताश हैं। अभिषेक के परिवार में दो भाई और तीन बहनें हैं। वह परिवार का सबसे बड़ा बेटा था। घटना के बाद गांव में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए, जिनमें सभी ने अभिषेक की मौत पर गहरा दुख जताया।