

जिले के पनियरा नगर पंचायत स्थित पनियरा इंटर कॉलेज मन्नान खां विद्यालय में रविवार को प्रबंध समिति का चुनाव शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित चुनाव अधिकारी सुभाष चन्द की देखरेख में हुए इस चुनाव में आफाक आलम उर्फ सैफ खां प्रबंधक और शाहिदा परवीन अध्यक्ष निर्वाचित की गईं। जानिए पूरी खबर
प्रबंध समिति का चुनाव सम्पन्न
Maharajganj: नगर पंचायत पनियरा में स्थित पनियरा इंटरमीडिएट कॉलेज मन्नान खां विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक महराजगंज द्वारा नामित चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षक सुभाष चन्द की देखरेख में पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न की गई।
चुनाव में सर्वसम्मति से आफाक आलम उर्फ सैफ खां को प्रबंधक चुना गया। वहीं शाहिदा परवीन अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुईं। इसी क्रम में नाजनीन अख्तर उपाध्यक्ष तथा शमा परवीन उप प्रबंधक चुनी गईं।
कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों में नीलोफर बानो, यास्मीन बानो, आफताब आलम, खुर्शीद आलम खां, सबा परवीन, रामनरेश, श्रीमती मेहर अफरोज और निकहत निषाद का चयन हुआ।
पदेन सदस्य के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य आफताब आलम खां, वरिष्ठ प्रवक्ता औसाफ आलम खां तथा श्रीमती अफरोज शमा शामिल किए गए।
चुनाव के दौरान सभी पदों पर निर्विरोध चयन होने से प्रक्रिया काफी सरल रही और किसी भी प्रकार का विवाद सामने नहीं आया। समिति गठन को लेकर स्थानीय लोगों और विद्यालय परिवार में संतोष और उत्साह का माहौल देखा गया।
इस मौके पर उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों ने नव निर्वाचित प्रबंध समिति को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के विकास और शिक्षा की गुणवत्ता को और मजबूत करने की उम्मीद जताई।