देवरिया में भाई की जमीन पर कब्जा करने वाला 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, रुद्रपुर कोतवाली और एसटीएफ का एक्शन
मामला देवरिया जनपद के थाना रुद्रपुर में वर्ष 2022 में दर्ज मुक़दमे से जुड़ा है, जिसमें राजेश मोहन पाण्डेय निवासी एकौना पर धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के लिए जालसाजी) और 471 (जाली दस्तावेजों का उपयोग) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। राजेश पर आरोप है कि उसने अपने ही भाई की भूमि से संबंधित फर्जी दस्तावेज बनवाकर जमीन अपने नाम दर्ज करवाई, जिससे परिवार में कानूनी विवाद उत्पन्न हुआ और मामला अदालत तक पहुंच गया।