देवरिया में भाई की जमीन पर कब्जा करने वाला 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, रुद्रपुर कोतवाली और एसटीएफ का एक्शन

मामला देवरिया जनपद के थाना रुद्रपुर में वर्ष 2022 में दर्ज मुक़दमे से जुड़ा है, जिसमें राजेश मोहन पाण्डेय निवासी एकौना पर धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के लिए जालसाजी) और 471 (जाली दस्तावेजों का उपयोग) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। राजेश पर आरोप है कि उसने अपने ही भाई की भूमि से संबंधित फर्जी दस्तावेज बनवाकर जमीन अपने नाम दर्ज करवाई, जिससे परिवार में कानूनी विवाद उत्पन्न हुआ और मामला अदालत तक पहुंच गया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 1 August 2025, 4:21 AM IST
google-preferred

देवरिया जिले में भाई की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए हड़पने के आरोपी और 50 हजार रुपये के इनामी राजेश मोहन पाण्डेय को पुलिस ने गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा की गई। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी तलाश में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

क्या है मामला?

मामला देवरिया जनपद के थाना रुद्रपुर में वर्ष 2022 में दर्ज मुक़दमे से जुड़ा है, जिसमें राजेश मोहन पाण्डेय निवासी एकौना पर धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के लिए जालसाजी) और 471 (जाली दस्तावेजों का उपयोग) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। राजेश पर आरोप है कि उसने अपने ही भाई की भूमि से संबंधित फर्जी दस्तावेज बनवाकर जमीन अपने नाम दर्ज करवाई, जिससे परिवार में कानूनी विवाद उत्पन्न हुआ और मामला अदालत तक पहुंच गया।

पुलिस ने घोषित किया था 50 हजार का इनाम

आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र द्वारा राजेश मोहन पाण्डेय पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था। वह एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था और लगातार पुलिस की निगरानी से बचता रहा।

गोरखपुर से गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर देवरिया जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अरविंद कुमार वर्मा और क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर हरिराम यादव के पर्यवेक्षण में गठित संयुक्त टीम को 30 जुलाई 2025 की रात को बड़ी सफलता मिली। एक मुखबिर की सूचना पर रुद्रपुर कोतवाली और एसटीएफ हेडक्वार्टर लखनऊ की संयुक्त टीम ने गोरखपुर के थाना गोरखनाथ क्षेत्र, हुमायूपुरा उत्तरी, दरोगा मस्जिद के पास से राजेश मोहन पाण्डेय को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

आगे की कार्रवाई

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अदालत में मजबूत साक्ष्यों के आधार पर चार्जशीट दाखिल की जाएगी, ताकि उसे कठोर सजा दिलाई जा सके।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 1 August 2025, 4:21 AM IST